MP News: महिला दिवस पर इंदौर की महिलाओं को मिला यह खास तोहफा, जानें- क्या होगा लाभ
मध्य प्रदेश के इंदौर में 08 मार्च को महिला दिवस के मौके पर एआईसीटीएसएल द्वारा चलाई जा रही बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा करने की छूट दी गई है. महिलाएं इन बसों में 08 मार्च को मुफ्त यात्रा कर सकेगी.

Indore News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में 08 मार्च को महिला दिवस के मौके पर AICTSL द्वारा चलाई जा रही बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा करने की छूट दी गई है. महिलाएं इन बसों में 08 मार्च को मुफ्त यात्रा कर सकेगी.
महिला कर सकेंगी मुफ्त में यात्रा
देश भर में 08 मार्च को महिला दिवस मनाया जाता है. उसी तरह कोरोना महामारी के चलते पिछले 02 सालों से महिला दिवस कोविड-19 के चलते सीमित दायरे में बनाया जा रहा था लेकिन अब इस कोरोना महामारी का असर कम होते देख जहा देश भर में महिलाओ का सम्मान किया जा रहा है उसी कड़ी में इन्दौर की एआईसीटीएसएल बस सर्विस द्वारा भी महिलाओं के लिये आगे आकर शहर में चलाई जा रही बसों में मुफ़्त सफ़र की घोषणा की है. जिससे महिलाएं महिला दिवस पर शहर में कही भी मुफ्त सफर कर सकेंगी.
Indore News: महिला से मोबाइल छीन कर भाग रहे दो बदमाश को लोगों ने पकड़कर की पिटाई, जानें फिर क्या हुआ
इन महिलाओं को मिलेगा लाभ
वही निगमायुक्त प्रतिभा पाल के अनुसार 8 मार्च को महिला दिवस के मौके पर शहर में चलने वाली सभी सिटी बसों और आई बसों में महिलाओं को टिकट लेने की जरूरत नहीं है. 01 दिन के लिए सभी महिलाओं की यात्रा मुफ्त रहेगी. महिला दिवस पर महिलाओं को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड द्वारा यह सौगात दी जा रही है. इसका उद्देश्य यह है कि जो घरेलू महिला है, कामकाजी महिला है, या स्कूल जाने वाली छात्राएं है. इस मुफ्त सफर से उनका प्रमोशन करना है.
यह भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























