मऊगंज में हुई हिंसा के बाद एसपी-कलेक्टर को हटाया, अब इन्हें मिली जिम्मेदारी
Mauganj News: मऊगंज में हुई हिंसा के बाद मऊगंज एसपी का हटना तय माना जा रहा था. इससे पहले भी अन्य जिलों में हुई हिंसा और अन्य आपराधिक वारदातों के बाद सरकार एसपी को हटा चुकी है.

Mauganj News: मऊगंज में हुई हिंसा के बाद सरकार ने एसपी रसना ठाकुर और कलेक्टर अजय श्रीवास्तव को हटा दिया है. मंगलवार (18 मार्च) को गृह मंत्रालय और सामान्य प्रशासन की ओर से इसको लेकर आदेश जारी किए गए. इस फैसले के बाद सरकार ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि यदि कहीं भी कोई लापरवाही देखने को मिलेगी तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी.
मध्य प्रदेश सरकार के गृह विभाग के उप सचिव डॉक्टर इच्छित गढ़पाले ने बताया कि मऊगंज एसपी रसना ठाकुर को पुलिस मुख्यालय भोपाल में सहायक पुलिस महानिरीक्षक के पद पर नई पद स्थापना दी गई है. उन्हें अस्थाई रूप से से एआईजी पुलिस मुख्यालय भोपाल भेजा गया है. उनके स्थान पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ उज्जैन के एसपी दिलीप कुमार सोनी को जिम्मेदारी दी गई है.
एसआई की हत्या के बाद से लग रहे थे कयास
बता दें कि मऊगंज में हाल ही में हिंसा का मामला सामने आया था, जिसमें सहायक उप निरीक्षक राम चरण सहित दो लोगों की हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद मऊगंज एसपी का हटना तय माना जा रहा था. मध्य प्रदेश के कई जिलों में पूर्व में हुई हिंसा और अन्य आपराधिक वारदातों के बाद सरकार पुलिस अधीक्षक को हटा चुकी है.
इसी कड़ी में यह कार्रवाई भी मानी जा रही है. इसी प्रकार कलेक्टर अजय श्रीवास्तव को हटाते हुए भोपाल भेजा गया है. उनके स्थान पर संजय कुमार जैन को मऊगंज का कलेक्टर बनाया गया है.
उज्जैन में EOW एसपी का पद खाली
उज्जैन में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ के पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी को मऊगंज एसपी बनाकर नई जिम्मेदारी दी गई है. इसके बाद आप उज्जैन में ईओडब्ल्यू एसपी का पद खाली हो गया है. उम्मीद की जा रही है कि राज्य पुलिस सेवा और भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की स्थानांतरण सूची जल्द आने वाली है, जिसमें यह पद भी भरा जाएगा.
ये भी पढ़ें
MP के शिवपुरी में नाव पलटने से 7 लोगों की मौत की आशंका, CM मोहन यादव ने किया मुआवजे का ऐलान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























