Bhopal News: बस ड्राइवर के शव के पास मिली मरी हुई नागिन, मामला सुलझाने के लिए सांप का पोस्टमॉर्टम
MP News: इस मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि नवल की लाश के पास एक मरी हुई नागिन भी मिली है.मृतक के शरीर पर सांप के काटने का कोई निशान नहीं है. पुलिस सांप की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

Bhopal Murder Case: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में हत्या का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. हुआ यह कि एक बस ड्राइवर अपने दोस्त के घर में मृत पाया गया. उसके शव के पास एक मरी हुई नागिन मिली है. इसने इस मामले को पेचिदा बना दिया है. ड्राइवर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने से मौत की बात सामने आई है. पुलिस ने नागिन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस को अब नागिन की पीएम रिपोर्ट का इंतजार है. इससे उसे इस मामले की गुत्थी सुलझाने में मदद मिलेगी.
दोस्त ने पुलिस को सूचना दी
इस मामले की तहकीकात मिसरोद पुलिस कर रही है. सूत्रों के मुताबिक स्कूल बस चलाने वाले नवल की हत्या की गई है. जानकारी के मुताबिक नवल और उसके दोस्त घटना वाली रात किसी जगह शराब पी रहे थे. शराब पीने वालों में संजय, संदीप और तुला राम नाम के दोस्त थे. इनमें से रात ज्यादा हो जाने के कारण संदीप नवल को अपने घर ले आया. सुबह नवल की मृत्यु हो जाने की सूचना संदीप ने ही पुलिस को दी.
नागिन का कराया जा कहा पोस्टमार्टम
वहीं इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि नवल की लाश के साथ एक मरी हुई नागिन भी पाई गई है. लेकिन मृतक नवल के शरीर पर नागिन के काटने का कोई निशान नहीं है. अपने आप में इस रोचक मर्डर केस में मृतक के साथ-साथ नागिन के शरीर का भी पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, ताकि इस अजीबोगरीब स्थिति का सही तरीके से पता लगाया जा सके.
सांप के पीएम रिपोर्ट का इंतजार
नवल की पीएम रिपोर्ट में गला दबाने से मृत्यु होने की बात सामने आई है. जबकि उसका दोस्त हार्टअटैक आने की बात कह रहा है. पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर, जल्दी ही इस गुत्थी को सुलझाने की कोशिश रही है. टीआई आरबी शर्मा ने बताया है अभी सांप की पीएम रिपोर्ट का इंतजार है इसके बाद ही पूरे मामले की सही हकीकत पता चलेगी. सांप के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं हैं.
Wildlife of MP : 'सुंदरी' को मिला स्थायी ठिकाना, जानिए उसका अबतक का सफर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























