MP News: एमपी को रेल बजट में मिले 12 हजार करोड़ रुपये, खजुराहो से चलेगी 'वंदे भारत' ट्रेन
MP News: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पीएम मोदी ने इस साल के बजट में मध्य प्रदेश को 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक का आवंटन रेल सुविधाओं के लिए दिया है. यह बजट आवंटन अभी तक का सबसे अधिक है.

MP News: देश की आधुनिक ट्रेन 'वंदे भारत' (Vande Bharat) को दुनियाभर में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खजुराहो (Khajuraho) से जोड़ा जाएगा. यह घोषणा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने शुक्रवार को खजुराहो में जनप्रतिनिधियों और रेल अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कही. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इस साल के बजट में मध्य प्रदेश को 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक का आवंटन रेल सुविधाओं के लिए दिया है. यह बजट आवंटन अभी तक का मध्य प्रदेश के लिए सबसे अधिक है. इससे प्रदेश का समग्र विकास होगा.
रेल मंत्री ने कहा कि अब हमारी जिम्मेदारी है कि बजट आवंटन का अच्छे से उपयोग करें और जनता की उम्मीदों को पूरा करने की तैयारी में जुट जाएं. बैठक में रेल अधिकारियों को अश्विनी वैष्णव ने निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों से निरंतर संवाद करके उनकी समस्याओं को जानें-समझें और उनका समाधान भी करें. रेल मंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की मांगों को पूरा करने के लिए ही यह बैठक आयोजित की गई है. बैठक के दौरान रेल मंत्री ने छतरपुर और खजुराहो में लोडिंग-अनलोडिंग सुविधा प्रदान करने के लिए नया गुड्स शेड बनाने के लिए रेल अधिकारियों के साथ चर्चा की.
'वन स्टेशन वन प्रोडक्ट' को लेकर भी हुई चर्चा
इसके अलावा मीटिंग के दौरान ही छतरपुर स्टेशन को 'वन स्टेशन वन प्रोडक्ट' योजना में भी शामिल करने की चर्चा की और यहां टेराकोटा प्रोडक्ट का स्टाल बहुत जल्द लगाने की बात कही. मध्य प्रदेश के इस क्षेत्र को दक्षिण भारत और उत्तर भारत से बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए नई रेल सेवाएं प्रदान करने के योजना के बारे में भी चर्चा हुई. बैठक में सतना-पन्ना-खजुराहो नई रेल लाइन के चल रहे निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा की गई. इस क्षेत्र में नई रेल लाइन के सर्वे के बारे में भी रेल मंत्री ने चर्चा की. खजुराहो में आयोजित इस बैठक में छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, खजुराहो आदि के जनप्रतिनिधि, क्षेत्रीय विधायक, स्थानीय प्रशासन के अधिकारी, छतरपुर कलेक्टर, पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक, मंडल रेल प्रबंधक झांसी और जबलपुर सहित अन्य प्रमुख विभागाध्यक्ष उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























