MP News : 'वोट डालने से सिर्फ भ्रष्ट नेता पैदा होते हैं', यह कहने वाले ADM पर हो सकती है कार्रवाई, जानिए गृहमंत्री ने क्या कहा
Bhopal News : लोकतंत्र, नेता और भ्रष्टाचार पर बयान देने वाले शिवपुरी के एडीएम पर मध्य प्रदेश सरकार ने कार्रवाई के सकंते दिए हैं. उनका वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

MP NEWS: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) में 'वोट डालकर सिर्फ भ्रष्ट नेता पैदा' करने वाला बयान देकर चर्चा में आए एडीएम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इस बात के संकेत मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने दिए हैं. उन्होंने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा कि शिवपुरी जिले में तैनात अपर कलेक्टर (ADM) उमेश शुक्ला (Umesh Shukla) के बयान को सरकार ने गंभीरता से लिया है. चुनाव आयोग से उनके तबादले की अनुमति मिलने के बाद उन्हें हटाया जाएगा.
यहां जानिए एडीएम साहब ने क्या कहा था
अपर कलेक्टर उमेश शुक्ला का एक विडियो सोशल मीडिया पर बुधवार को वायरल हुआ था. विडियो में कलेक्टर उमेश शुक्ला को यह कहते सुना गया, ''लोकतंत्र हमारे देश की सबसे बड़ी गलती है.'' उन्होंने उस वीडियो में यह भी कहा है कि वोट डालकर हमने कई भ्रष्ट नेता ही पैदा किए हैं. उन्हें यह भी कहते हुए सुना जा सकता है कि वोट डालकर आप क्या करोगे और अब तक हमने भी वोट डालकर क्या किया है.
शिवपुरी जिले में पदस्थ अपर कलेक्टर (ADM) उमेश शुक्ला के वक्तव्य को सरकार ने गंभीरता से लिया है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 14, 2022
चुनाव आयोग से उनके स्थानांतरण की अनुमति मिलने के बाद उनको हटाया जा रहा है। pic.twitter.com/dP3O27rjts
मध्य प्रदेश में बुधवार को स्थानीय निकाय के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान कराया गया था. चुनाव ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को कर्तव्य निर्वाचन मतपत्र के माध्यम से वोट डालने का अधिकार मिलता है. जब शिवपुरी तहसील कार्यालय में यह मतपत्र खत्म हो गए तो प्रत्याशियों और एक कर्मचारी ने एडीएम उमेश शुक्ला के पास जाकर मतपत्र की व्यवस्था करने की बात की. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो इसी बातचीत का है.
यह भी पढ़ें
Wildlife of MP : 'सुंदरी' को मिला स्थायी ठिकाना, जानिए उसका अबतक का सफर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























