Sagar News: मध्य प्रदेश के सागर में बिजली गिरने से बच्ची समते चार लोगों की मौत, पांच लोग हुए घायल
MP News: मध्य प्रदेश के सागर जिलें में आकाशीय बिजली गिरने के दो अलग-अलग मामलों में चार लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक आठ साल की बच्ची भी शामिल है.वहीं इन हादसों में पांच लोग घायल भी हुए हैं.

Lightning Strike Deaths: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) जिले में बारिश (Rain) के साथ ही आसमान से आफत भी बरसी. आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से दो अलग-अलग हादसों में चार लोगों की मौत हो गई. इन हादसों में पांच लोग घायल हुए हैं. मरने वालों में तीन मजदूर और एक बच्ची शामिल है. सागर जिले के जैसीनगर थाना अंतर्गत के ग्राम सेमाढाना में रविवार की शाम अचानक बदले मौसम में लोगों पर आसमानी आफत टूट पड़ी. यहा आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए.
यहां ऐसे गिरी बिजली
बताया जा रहा है कि सेमाढाना निवासी महेंद्र सिंह के निर्माणाधीन मकान में मजदूर काम कर रहे थे, तभी अचानक मौसम बदल गया. तेज हवाओं और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ जोरदार बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए सभी मजदूर पास में लगे एक इमली के पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए. तभी आकाशीय बिजली इमली के पेड़ पर गिर गई, जिसमें राहतगढ़ के 25 साल के मोहित, 19 साल के छोटू और सेमाढाना के महेंद्र की मौत हो गई.

वहीं, सेमाढाना निवासी दो लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल रेफर किया गया. जैसीनगर थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर मृतकों की जानकारी ली, साथ ही आगे की कार्रवाई की.
यह भी पढ़ें- Bhopal Heavy Rain: भारी बारिश से भोपाल शहर की निचली बस्तियां में घुसा पानी, अगले दो तीन दिन तक बारिश के आसार
इस जगह बिजली ने आठ साल की मासूम की जान
सागर जिले के ही बीना के आगासोद थाना क्षेत्र के देहरी गांव में बीती रात एक मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से घर मे सो रही आठ साल की आदिवासी बच्ची माधवी की मौत हो गई. हादसे में उसकी मां लक्ष्मी और बहन वैशाली घायल हो गईं. इसी मकान के पास रह रही 16 साल की नेहा घायल हो गई.
घायलों को इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. खरई क्षेत्र की रहने वाली आदिवासी महिला लक्ष्मी के अनुसार उसका पति नन्हे आदिवासी उसे और दोनों बच्चियों को देहरी गांव में पिता हरिराम के घर छोड़कर मजदूरी के लिए गुजरात गया हुआ है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























