MP Politics: सीएम शिवराज के इलाके में हुंकार भरेंगे दीपक जोशी और सज्जन सिंह वर्मा, कांग्रेस ने दिया ये नारा
MP News: सीएम शिवराज सिंह को टक्कर देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा गुरुवार को बुधनी में आमसभा कर 'संविधान बचाओ' का नारा बुलंद करेंगे.

MP Politics: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को देवास जिले के सोनकच्छ में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ आम सभा को संबोधित करने के लिए आ रहे हैं. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सीधी टक्कर लेकर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मंत्री दीपक जोशी मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र बुधनी में "संविधान बचाओ" आम सभा को संबोधित करेंगे.
दरअसल, मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू होने के साथ सियासत भी गरमा गई है. मध्य प्रदेश के देवास में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को लाडली बहना सम्मेलन को संबोधित करेंगे. सोनकच्छ में आयोजित इस सम्मेलन में 1,00,000 लोगों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है. सोनकच्छ वही विधानसभा है जहां से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खास समर्थक और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा विधायक है.
सोनकच्छ में रहेंगे सीएम शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर में सोनकच्छ में पहुंचेंगे और महिलाओं को संबोधित करेंगे. कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश में जुटी बीजेपी कितनी कामयाब हो पाएगी, यह तो वक्त बताएगा लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दौरे की वजह से एक और सियासी समीकरण सामने आ रहा है. पूर्व मंत्री दीपक जोशी और सज्जन सिंह वर्मा गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुधनी में संविधान बचाओ का नारा बुलंद करते हुए आम सभा को संबोधित करने वाले हैं.
कांग्रेस ने बताया नारे का उद्देश्य
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि बुधनी में बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं उन्होंने यह भी कहा कि संविधान में धर्मनिरपेक्षता की बात लिखी गई है जबकि कई मुद्दों पर बीजेपी धर्म को मंच पर ला रही है. राजनीति का मूल मंत्र समाज सेवा है लेकिन बीजेपी मूल उद्देश्य से भटक रही है. इसी के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र में आम सभा को संबोधित किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आए पूर्व मंत्री दीपक जोशी भी उनके साथ आम सभा को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























