MP News: गुजरात की तर्ज पर लड़ना है चुनाव, हर बूथ जीतने के लिए ये है बीजेपी ने बनाया ये प्लान
Madhya Pradesh News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा हमें गुजरात की तरह हर बूथ पर 51 फीसदी से ज्यादा वोट लाने हैं. उन्होंने कहा कि गुजरात ने ये करके दिखाया है.

MP Assembly Election 2023: भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात की तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी हर बूथ पर 51 फीसदी से ज्यादा मत हासिल करने का लक्ष्य रखा है. इसके साथ ही अबकी बार 200 बार के नारे को भी लेकर पार्टी ने ग्राउंड लेवल पर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. जबलपुर महानगर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने अगले विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र भी दिया.
'हमारे पास दुनिया का सक्षम नेतृत्व'
बीजेपी के संभागीय कार्यालय में बुधवार को आयोजित इस बैठक में शर्मा ने कहा, "हमारे पास देश ही नहीं दुनिया का सबसे सक्षम नेतृत्व है. अब तो हमारे पड़ोसी पाकिस्तान के नागरिक भी कहने लगे हैं कि हमे भी नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री चाहिए. यह हमारे नेतृत्व की ताकत है. प्रधानमंत्री मोदी इसका श्रेय कार्यकर्ताओं को देते हैं."
'हर बूथ पर 51 फीसदी से ज्यादा लाना है वोट'
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं, एन्टी इनकम्बेंसी उनके लिए होती जो काम नहीं करते. यही मध्य प्रदेश में भी होगा क्योंकि हमारी सरकार ने जनता के लिए काम किए हैं. शर्मा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आपको हर बूथ पर 51 प्रतिशत से ज्यादा वोट लाना है. गुजरात ने यह करके दिखाया और वहां 54 प्रतिशत वोट बीजेपी को मिला है. देश के इतिहास में किसी भी राज्य में इतना वोट किसी भी दल को नही मिला, जबकि लंबे समय से वहां बीजेपी की सरकार है.
बैठक में राज्यसभा सांसद और प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित्रा वाल्मिकी, प्रदेश मंत्री आशीष दुबे, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, पूर्व विधायक शरद जैन, अंचल सोनकर, हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू, जनअभियान परिषद प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र जामदार, अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जाटव, पूर्व महापौर सदानन्द गोडबोले, स्वाति गोडबोले, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज, नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल, प्रदेश कार्य सदस्य जीएस ठाकुर, आनंद बर्नाड, अभिलाष पांडे, दीपांकर बेनर्जी, अरविंद पाठक, राममूर्ति मिश्रा, शरद अग्रवाल, अश्वनी परांजपे, संतोष जैन, रत्नेश सोनकर आदि मौजूद थे.
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























