MP Lok Sabha Election 2024: '...आप सांसद नही मुख्यमंत्री बनेंगे', छिंदवाड़ा में शिवराज सिंह ने किया सवाल तो जनता से मिला ये जवाब
MP Lok Sabha Chunav 2024: पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ के गढ़ में शिवराज सिंह चौहान ने जमकर प्रचार किया. बीजेपी ने यहां से विवेक बंटी साहू को प्रत्याशी बनाया है.

MP Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव खत्म हुए चार महीने होने को हैं और अब लोकसभा चुनाव का रण जारी है. साढ़े 16 साल तक प्रदेश के सीएम रहे शिवराज सिंह चौहान अब प्रदेश की विदिशा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हैं. शिवराज सिंह चौहान पूरे प्रदेश में लगातार चुनावी दौरा कर बीजेपी प्रत्याशों के पक्ष में लगातार प्रचार कर रहे हैं.
हालांकि शिवराज सिंह चौहान को बीजेपी ने 40 सदस्यों की स्टरा प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया है. स्टार प्रचारक की हैसियत से शिवराज सिंह चौहान सोमवार (8 अप्रैल) को पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा पहुंचे.यहां उन्होंने अपने संबोधन में जनता से कहा कि अब आपको मुझे सांसद बनाना है, जिस पर जनता बोली नहीं हम आपको सीएम बनते देखना चाहते हैं.
'...आप सांसद नही सीएम बनोगे'
बता दें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा पहुंचे. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज छिंदवाड़ा के तीन विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित किया. दिलचस्प मामला छिंदवाड़ा की पांढुर्णा विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिली, जहां पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपको मुझे सांसद बनाना है, जिस पर जनता बोली आप सांसद नहीं, सीएम बनोगे.
'5 सालों को हिसाब किताम तो मांगो'
जनता की यह बात सुनकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान मुस्कुराने लगे. उन्होंने लोगों से कहा कि आप लोग ऐसे कह रहे हैं, जैसे आपको ही बनाना है. इस दौरान पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान छिंदवाड़ा संसदीय सीट की पांढुर्णा विधानसभा के बड़चिचोली पहुंचे. जहां उन्होंने सभा की. जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान बोले मैं नाम लेकर किसी की बुराई नहीं करता, लेकिन हिसाब-किताब तो मांगों कि 5 साल में किया क्या है?
लोगों के बीच शिवराज सिंह चौहान ने ली ये प्रण
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लेना न देना, मगन रहना है. बाकी कुछ किया ही नहीं है. क्या करोगे ऐसे सांसद का? पूर्व सीएम शिवराज बोले कि हमारे उम्मीदवार बंटी साहू दिन और रात लगातार आपकी सेवा करेंगे. अगर मैं भी संसद बन जाऊंगा तो थोड़ा बहुत धर्म मैं भी निभाऊंगा. मामा भी तो बुरा नहीं है. पूर्व सीएम शिवराज के इतना कहते ही जनसभा में मौजूद जनता बोल पड़ी कि हमें आप सांसद नहीं, सीएम के रुप में चाहिए. जिस पर पूर्व सीएम ने कहा, मेरा प्रण है मैं आपका सेवक जन्म भर रहूंगा.
ये भी पढ़ें: Indore News: इंदौर में आवारा कुत्तों को खाना खिलाना पड़ा भारी, शख्स को बेरहमी से पीटा, सिर में आए टांके
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























