MP Elections 2023: भावुक कर देगा शिवराज का ये अंदाज, 9 दिन बाद भी लाडली बहना की पहनाई अंगूठी पहने दिखे सीएम
MP Elections: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सलकनपुर में मुझे फूल बेचने वाली बहन ने अंगूठी दी थी. बहन ने इस तरह से आग्रह किया था कि अब ये अंगूठी उतारने का मेरा मन ही नहीं कर रहा है.

MP Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव अब रोचकता की ओर बढ़ रहा है. आरोप-प्रत्यारोप सहित भावनाओं का भी इस चुनाव में समावेश हो गया है. भावनाओं से जुड़ा एक ऐसा ही मामला सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) का सामने आया है. आज से नौ दिन पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान को एक फूल बेचने वाली महिला ने अंगूठी पइनाई थी, जिसे सीएम ने नौ दिन बाद भी नहीं उतारा है. मीडिया को दिए इंदरव्यू में सीएम शिवराज ने कहा कि ये अंगूठी उतारने का मन ही नहीं हो रहा है.
बता दें कि नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने गृह क्षेत्र बुदनी विधानसभा में रोड-शो किया था. सीएम शिवराज सिंह चौहान बुदनी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी भी हैं. इस रोड-शो के दौरान सकलनपुर में फूल बेचने वाली एक महिला को मंच पर बुलाया गया था. इस दौरान महिला इतनी भावुक हो गई कि उसने अपनी अंगूठी सीएम शिवराज सिंह चौहान को पहना दी थी. इस अंगूठी को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 9 दिन बाद भी नहीं उतारा है.
अंगूठी उतारने का मन नहीं है
सीएम शिवराज ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि कोई मुझे तोहफे में भुट्टा देता है, तो बच्चे गुल्लक देते हैं. सलकनपुर में मुझे फूल बेचने वाली बहन ने अंगूठी दी थी. बहन ने इस तरह से आग्रह किया था कि अब ये अंगूठी उतारने का मेरा मन ही नहीं कर रहा है. गौरतलब है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान हर रोज 8 से 10 सभाएं कर रहे हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान के अनुसार अब तक वे 100 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में सभा कर चुके हैं. सीएम ने बताया कि जाना तो 230 विधानसभा क्षेत्रों में ही चाहता था, लेकिन अब समय कम बचा है फिर भी 15 नवंबर तक 70 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में चला जाऊंगा.
Source: IOCL























