एक्सप्लोरर

बिहार में कांग्रेस 'बिन दूल्हे की बारात', CM मोहन यादव ने बोला हमला, NDA की जीत का दावा

Mohan Yadav News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बिहार चुनाव में NDA उम्मीदवारों के लिए ज़ोरदार प्रचार किया. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वे चुनाव हार चुके हैं.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक डॉ. मोहन यादव ने 8 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान जबरदस्त जनसभाएं कीं. उन्होंने कई विधानसभाओं में जनता से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance-NDA) के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

सीएम डॉ. यादव ने बांका जिले की बेलहर विधानसभा में मनोज यादव, मोतिहारी जिले की पिपरा विधानसभा में श्यामबाबू यादव और गया जिले की बोधगया विधानसभा में श्यामदेव पासवान के लिए जनता से समर्थन मांगा. इन सभाओं में वे जनता को यह बात मनाने में सफल रहे कि केवल एनडीए ही उनके सपनों को साकार कर सकती है. 

उन्होंने कहा कि यह धर्म-अधर्म के बीच की लड़ाई है. कांग्रेस के पप्पू को बिल्कुल समझ नहीं है. राहुल गांधी को पता है कि चुनाव बिहार में है, लेकिन वो मध्यप्रदेश के पचमढ़ी में छुट्टियां मना रहे हैं. बिहार चुनाव में कांग्रेस की हालत बिन दूल्हे के बारात की है. कांग्रेस मानसिक रूप से बिहार का चुनाव हार चुकी है.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की जनसभाओं में भीड़ उमड़ पड़ी. जहां तक नजर जाती थी, वहां तक लोग ही लोग नजर आ रहे थे. इस दौरान कई लोग हाथों में पोस्टर लिए एनडीए की जीत का दावा भी कर रहे थे. बेलहर विधानसभा में मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि चुनाव के बीच यहां आकर ऐसा लगा जैसे मैं अपने घर आ गया. आपके प्रेम ने आनंदित कर दिया. आपका उत्साह चरम छू रहा है. हमारे प्रत्याशियों ने यहां जबरदस्त काम किया है. ये एक बार फिर आपके आशीर्वाद से जीतने जा रहे हैं. एनडीए में दो भाइयों की जोड़ी है. डबल इंजन की सरकार है. ये जोड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की है. 

उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण जहां होते हैं वहां कौरवों की विशाल सेना के बीच भी जीत पांच पांडवों की होती है. हमारे भी नेता नीतीश कुमार, चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी जीत की ओर अग्रसर हैं. जनता का चुनावी तीर निशाने पर ही लगने वाला है. इस तीर को कोई नहीं रोक सकता. भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन के माध्यम से कर्मवाद की शिक्षा दी. 

'कांग्रेस ने पाप किया'

सीएम डॉ. मोहन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन कल्याण के लिए-किसान कल्याण के लिए सरकार चला रहे हैं. सीमा पर जवान और खेत पर किसान, दोनों की भूमिका बराबर है. सीमा पर जवान जान की बाजी लगाकर देश की रक्षा करते हैं. वहीं, किसान खेतों में पसीना बहाकर अन्न उगाते हैं. जब किसानों के सम्मान की बात होती है तो मैं कांग्रेस और उनके साथियों से पूछना चाहता हूं कि आप लंबे समय तक सरकार में रहे, लेकिन आपने कभी किसी किसानों का सम्मान नहीं किया, उनका भला नहीं किया. उन्हें कभी सम्मान निधि नहीं दी. उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस के पाप हैं जो उनके सिर चढ़कर बोल रहे हैं. जबकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने घर बैठे किसानों को सम्मान निधि दी. एनडीए ने किसानों का किया. हमारी सरकार सीमा पर तैनात जवान के साथ भी बराबरी से काम करती है. 

'आज भारत बदल चुका है'

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आज पूरे देश में लाल सलाम को आखिरी सलाम करने का समय आ गया है. अब नक्सलवाद के खात्मे का समय आ गया है. इसी तरह अगर देश में कोई आतंकवाद की घटना घट जाए, तो हमारी सेना दुश्मन को घर में घुसकर मारती है. आज हिंदुस्तान पूरी तरह बदल चुका है. अब अगर पाकिस्तान गोली चलाता है, तो हमारा देश उसी भाषा में जवाब देता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार के समय सैनिकों के सिर काटकर पाकिस्तान के लोग अपने साथ ले जाते थे, तब उनके प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मौन ही रहते थे. जब उनसे कोई पूछता था कि तो वो कहते थे कि हम क्या करें.  हम कुछ नहीं कर सकते. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इस बात पर कांग्रेसियों को शर्म आनी चाहिए, उन्हें डूब मरना चाहिए. आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने तीन-तीन बार दुश्मन(पाकिस्तान) को घर में घुसकर मारा है. 

'कांग्रेस पर बोला हमला'

मध्य प्रदेश के मुखिया ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने भी धर्म-अर्धम के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि कोई अन्याय करे तो उसे उसकी जबान में ही जवाब दें, उसे बर्दाश्त करने की आवश्यकता नहीं है. देश तब मजबूत होता है जब उसके नागरिकों की  के नागरिकों की सुरक्षा की जाए और हर वर्ग पर ध्यान दिया जाए. केंद्र सरकार सभी वर्गों के कल्याण के साथ कार्य करते हुए भारत को सशक्त बना रही है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में देश का प्रत्येक गरीब, किसान आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पप्पू को समझ नहीं आया कि चुनाव कैसे होता है. कांग्रेस के इतने बड़े नेता हैं राहुल गांधी. उन्हें जरा भी समझ नहीं है. चुनाव बिहार में है और वो मध्यप्रदेश के पचमढ़ी में छुट्टियां मना रहे हैं. बिहार चुनाव में कांग्रेस की हालत बिन दूल्हे की बारात की तरह है. उनका दूल्हा तो भागकर छुट्टियां मना रहा है. कांग्रेसियों ने छठ महापर्व को ड्रामा बताया और बिहार के लोगों का अपमान किया. आप सभी याद रखें 11 नवंबर को इनके एक-एक अपमान का हिसाब चुकता करना है.

'चुनावी मैदान से भाग रही कांग्रेस'

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मोतिहारी जिले की पिपरा विधानसभा में कहा कि बिहार जो करता है वो सबसे अच्छा ही करता है. बिहार के लोगों की जीवटता, उनके काम करने का तरीका कुछ अलग ही है. यहां की माताओं-बहनों की साधना से पूरा माहौल आनंद में डूबा हुआ है. कांग्रेस के नेताओं को हमारे त्योहारों-देवी-देवताओं-सनातन संस्कृति से पता नहीं क्या दुश्मनी है. जब भी बोलते हैं, उल्टा ही बोलते हैं. जनता इन्हें सबक सिखाएगी. कांग्रेस ने हमेशा बिहार का अपमान किया है. बिहार के लोगों ने पूरी दुनिया में अपनी धाक और साख बनाई. हमें इस बात पर गर्व है. कांग्रेस में मैदान में आने का दम ही नहीं. उनके नेता चुनाव वाले राज्य को छोड़कर दूसरे राज्य में हैं. जब चुनाव हार जाएंगे, तो कहेंगे की वोट चोरी हो गया.

'सभी वर्गों का कल्याण करने वाली है एनडीए'

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गया जिले की बोधगया विधानसभा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार लोगों के जीवन में बदलाव ला रही है. हर वर्ग का बच्चा आगे बढ़ना चाहिए. हमारी सरकार सभी वर्गों का कल्याण करने वाली सरकार है. जो नेता चुनाव के पहले मैदान छोड़ दे, वह क्या जीतेगा. कांग्रेस के नेता मानसिक रूप से पहले ही बिहार का चुनाव हार चुके हैं. एनडीए के सभी नेता चुनाव को लेकर दिन-रात एक किए हुए हैं. उन्होंने कहा कि हारने के बाद कांग्रेस ईवीएम, चुनाव आयोग पर ठीकरा फोड़ देगी. खैर, विपक्ष को जो कहना है कहे, जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानती है. उन्होंने कहा कि आज बिहार सुशासन का उदाहरण बना हुआ है. यहां समय के साथ-साथ बदलाव हुआ है. डबल इंजन की सरकार होगी तो विकास भी वैसे ही होगा.

और पढ़ें
Sponsored Links by Taboola
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

क्या भारत में घुसे उस्मान हादी के हत्यारे? ढाका पुलिस के दावों पर मेघालय पुलिस और BSF ने दिया ये जवाब
क्या भारत में घुसे हादी के हत्यारे? ढाका पुलिस के दावों पर मेघालय पुलिस और BSF ने दिया ये जवाब
दिल्ली में बेहद खराब श्रेणी में पहुंचा AQI, जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट
दिल्ली में बेहद खराब श्रेणी में पहुंचा AQI, जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट
सलमान खान अब भी हैं बॉक्स ऑफिस किंग, डिटेल में रिकॉर्ड देखेंगे तो यकीन हो जाएगा
सलमान खान अब भी हैं बॉक्स ऑफिस किंग, डिटेल में रिकॉर्ड देखेंगे तो यकीन हो जाएगा
आसिम मुनीर का कट्टर विरोधी Ex-आर्मी अफसर पाकिस्तान में आंतकी घोषित, इमरान खान का करीबी होने की मिली सजा!
आसिम मुनीर का कट्टर विरोधी PAK में आंतकी घोषित, इमरान खान का करीबी होने की मिली सजा!
Advertisement

वीडियोज

Digvijay Singh Post: RSS-बीजेपी का संगठन मजबूत..कांग्रेस क्यों मजबूर? | Breaking
Bollywood News: सलमान की स्टार पावर ने बनाई नई रणनीति, बैटल ऑफ गलवान’ के चलते आदित्य चोपड़ा ने ‘अल्फा’ की रिलीज बदल दी (28.12.2025)
Naagin 7: Hype vs Reality!🐍Naagin 7 के पहला एपिसोड का जादू दर्शको पर रहा बरकरार या Flop? #sbs
Top News Fatafat: आज की बड़ी खबरें, फटाफट | UP | Crime News| Madhya pradesh | ABP news
Digvijay Singh Post: RSS-बीजेपी का संगठन मजबूत..कांग्रेस क्यों मजबूर? | Breaking | Rahul Gandhi
Advertisement

फोटो गैलरी

Advertisement
Petrol Price Today
₹ 94.72 / litre
New Delhi
Diesel Price Today
₹ 87.62 / litre
New Delhi

Source: IOCL

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
क्या भारत में घुसे उस्मान हादी के हत्यारे? ढाका पुलिस के दावों पर मेघालय पुलिस और BSF ने दिया ये जवाब
क्या भारत में घुसे हादी के हत्यारे? ढाका पुलिस के दावों पर मेघालय पुलिस और BSF ने दिया ये जवाब
दिल्ली में बेहद खराब श्रेणी में पहुंचा AQI, जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट
दिल्ली में बेहद खराब श्रेणी में पहुंचा AQI, जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट
सलमान खान अब भी हैं बॉक्स ऑफिस किंग, डिटेल में रिकॉर्ड देखेंगे तो यकीन हो जाएगा
सलमान खान अब भी हैं बॉक्स ऑफिस किंग, डिटेल में रिकॉर्ड देखेंगे तो यकीन हो जाएगा
आसिम मुनीर का कट्टर विरोधी Ex-आर्मी अफसर पाकिस्तान में आंतकी घोषित, इमरान खान का करीबी होने की मिली सजा!
आसिम मुनीर का कट्टर विरोधी PAK में आंतकी घोषित, इमरान खान का करीबी होने की मिली सजा!
Year Ender 2025: इस साल रोहित शर्मा ने तोड़े 50 बड़े रिकॉर्ड, कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे; हिटमैन के नाम नए 'वर्ल्ड रिकॉर्ड'
इस साल रोहित शर्मा ने तोड़े 50 बड़े रिकॉर्ड, कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे; हिटमैन के नाम नए 'वर्ल्ड रिकॉर्ड'
SIR In UP: 2.89 करोड़ नाम ड्राफ्ट सूची से हटेंगे, CEO नवदीप रिणवा ने हर शंका पर दिया जवाब
SIR In UP: 2.89 करोड़ नाम ड्राफ्ट सूची से हटेंगे, CEO नवदीप रिणवा ने हर शंका पर दिया जवाब
RSS की तारीफ पर दिग्विजय सिंह ने दी सफाई, जानें कांग्रेस की संगठनात्मक क्षमता के सवाल पर क्या कहा
RSS की तारीफ पर दिग्विजय सिंह ने दी सफाई, जानें कांग्रेस की संगठनात्मक क्षमता के सवाल पर क्या कहा
एयरपोर्ट पर CISF जवान ने निभाया इंसानियत का फर्ज, नन्ही बच्ची और पिता का मिलन देख भावुक हुआ इंटरनेट
एयरपोर्ट पर CISF जवान ने निभाया इंसानियत का फर्ज, नन्ही बच्ची और पिता का मिलन देख भावुक हुआ इंटरनेट
Embed widget