एक्सप्लोरर

अब रतलाम में भी उतरेंगे जेट, सीएम मोहन यादव ने दी करोड़ों की सौगात, जानें किसे क्या मिला?

Mohan Yadav News: सीएम मोहन यादव ने कहा कि रतलाम में बड़ी हवाई पट्टी बनाई जाएगी. यहां भी जेट विमान लैंड करेंगे. उन्होंने कहा पर्यटन विभाग के अंतर्गत कालका माता प्रोजेक्ट को शुरू किया जाएगा.

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रतलाम में आयोजित एमपी रीजनल इंडस्ट्री स्किल एंड एम्पलॉयमेंट (RISE) कॉन्क्लेव-2025 में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और देश के अलग-अलग शहरों में निवेशकों के लिए रोड शो और अन्य कार्यक्रम आयोजित कर रही है. सरकार व्यापार-व्यवसाय के लिए अपनी नीतियों के बल पर ठोस काम कर रही है. रतलाम अपने सेव, नमकीन, सोना और साड़ियों के लिए तो प्रसिद्ध था ही, अब यह स्किल, स्केल और स्टार्टअप के लिए भी पहचान बनाएगा. प्राचीन समय में रतलाम का गौरवशाली इतिहास रहा है. 

सीएम मोहन यादव ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि यहां के महालक्ष्मी मंदिर में दिवाली पर हर व्यापारी लाखों की संपत्ति रखते हैं. आज यहां भी निवेश की बारिश हो गई. रतलाम की कनेक्टिविटी अन्य राज्यों के साथ बेहतर है. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस के माध्यम से यहां से 6 घंटे में दिल्ली और 6 घंटे में मुंबई पहुंच सकते हैं. 

इस आयोजन में उद्योग, एमएसएमई और अन्य सेक्टरों में करीब 30402 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले. इसमें 35 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आने वाले समय में रतलाम में बड़ी हवाई पट्टी बनाई जाएगी. यहां भी जेट विमान लैंड करेंगे. 

बता दें कि, कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया. इसके बाद संभावनाओं से संलचना तक एमपी राइज फिल्म भी प्रदर्शित की गई. इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कई विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमिपूजन भी किए. उन्होंने वीसी के माध्यम से स्वरोजगार लाभार्थियों के साथ संवाद भी किया. उन्होंने हितग्राहियों को ऋण और अनुदान राशि का वितरण भी किया. 

सीएम डॉ. यादव ने हितग्राहियों को डीबीटी के जरिये सब्सिडी और प्रोत्साहन राशि भी ट्रांसफर की. लोगों को आशय पत्र और रोजगार ऑफर लेटर भी वितरित किए गए. कार्यक्रम में वॉलमार्ट के साथ एमओयू भी साइन हुआ. कार्यक्रम में सीएम डॉ. यादव ने कहा कि आगामी वर्षों में व्यापारियों को माल परिवहन के लिए एयर कार्गों सेवा प्रदान करेंगे. सामान को हवाई मार्ग से बाहर भेजेंगे. महाराष्ट्र सरकार से पोर्ट पर मध्यप्रदेश के व्यापारियों के लिए सुविधाएं शुरू करने के लिए चर्चा की है. सरकार के लिए छोटे से छोटा निवेशक अहम है. दुनिया हमारी अर्थव्यवस्था को देखकर दंग है. व्यापारियों के कारखानों से कई लोगों के घरों का चूल्हा जलता है. वे भगवान के मंदिर की तरह है.

मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणाएं
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आने वाले समय में रतलाम में बड़ी हवाई पट्टी बनाई जाएगी. यहां भी जेट विमान लैंड करेंगे. पर्यटन विभाग के अंतर्गत कालका माता प्रोजेक्ट को शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि रतलाम में 5 करोड़ रुपये की लागत से अंतरराष्ट्रीय स्तर का हॉकी एस्ट्रो टर्फ बनाया जाएगा. नवकरणीय ऊर्जा में निवेश के लिए लागत का 20 फीसदी अनुदान दिया जाएगा. इस अनुदान में भवन-यंत्र-संयंत्र भी शामिल हैं. इसी प्रकार रतलाम जिले की ग्राम पंचायत पिपलोद, पलसोढ़ी,  रामपुरिया, सरवनी खुर्द , जामखुर्द, जुलवानिया के विकास के लिए 50-50 लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे. निवेश स्मार्ट नेशनल पार्क की स्थापना की जाएगी. इसमें औद्योगिक इकाई के लिए 220 केवी विद्युत लाइन की व्यवस्थाय भी की जाएगी. 

इन्हें मिला अनुदान और प्रोत्साहन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सिंगल क्लिक से 140 औद्योगिक इकाईयों को 425 करोड़, 880 औद्योगिक इकाईयोंको 269 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी. इस प्रकार कुल 1020 औद्योगिक इकाईयों को 694 करोड़ की वित्तीय सहायता प्रदान की गई. उन्होंने एमएसएमई और औद्योगिक नीति-निवेश प्रोत्साहन विभाग (एमपीआईडीसी) के अंतर्गत 1674 करोड़ निवेश की और 3787 रोजगार देने वाली 47 इकाईयों का भूमि पूजन-लोकार्पण किया. 

उन्होंने एमएसएमई विभाग अंतर्गत 329 हेक्टेयर के 242 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले 16 नए औद्योगिक क्षेत्रों, एमएसएमई विभाग अंतर्गत 73.43 हेक्टेयर के 104 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले 10 राज्य क्लस्टर, अलीराजपुर सीएफसी, एमएसएमई विभाग अंतर्गत जिला निवाड़ी, आगरमालवा और रायसेन के नए डीटीआईसी कार्यालयों, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग अंतर्गत मंदसौर में 80.26 हेक्टेयर के 61.26 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले नए औद्योगिक क्षेत्र सेमरी कांकड़, लोक निर्माण विभाग द्वारा जिला रतलाम में 222 करोड़ रुपये की लागत वाले 8 विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमि पूजन किया. 

इसके अलावा मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेशभर के 4 लाख से अधिक हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से 3861 करोड़ ऋण की राशि ट्रांसफर की. उन्होंने हितग्राहियों को आशयपत्र-रोजगारऑफर लेटर दिए. कौशल विकास विभाग के तहत 263 युवाओं को रोजगार ऑफर लेटर दिए गए. एमएसएमई विभाग द्वारा 538 औद्योगिक इकाईयों को लगभग 54 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई. इससे 250 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश और 10,000 से अधिक रोजगार सृजित होने की संभावना है. डीआईपीआईपी विभाग द्वारा 35 औद्योगिक इकाईयों को लगभग 186 हेक्टेयर भूमि आवंटन के आशय पत्र वितरित किए गए. इससे 6 हजार करोड़ रुपये से अधिक निवेश और 17 हजार 600 से अधिक रोजगार सृजित होना संभावित है. 

उद्योग के साथ कौशल विकास जरूरी- मंत्री चैतन्य कश्यप
कार्यक्रम में एमएसएमई मंत्री चैतन्य कश्यप ने कहा कि आज रतलाम के लिए ऐतिहासिक दिन है. इस कॉन्क्लेव का नाम एमपी राइज 2025 रखा गया है. मालवा क्षेत्र के प्रमुख उद्योगपति भी समागम में शामिल हुए हैं. उद्योग के साथ कौशल विकास भी आवश्यक है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव के दूरदर्शी नेतृत्व में प्रदेशभर में उद्योग एवं कौशल विकास के लिए सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं. रीजनल कॉन्क्लेव के माध्यम से पर्यटन की अपार संभावनाओं को गति मिली है. 

मध्य प्रदेश कृषि क्षेत्र में अग्रणी है. उन्होंने कहा कि देश की जीडीपी में प्रदेश का हिस्सा लगभग 30 प्रतिशत है. आज 828 उद्यमियों को मई 2025 तक की 400 करोड़ रुपये की सब्सिडी ट्रांसफर की जाएगी. पिछले वर्ष तक 2100 करोड़ रुपए की सब्सिडी बांटी जा चुकी है. राज्य सरकार के सहयोग से प्रदेश के 4 लाख 85 हजार युवाओं को बैंक ऋण स्वीकृत हुए हैं. 27 हजार युवाओं को प्रदेश की कंपनियों ने नौकरी के ऑफर दिए हैं. देश के विकास में मध्यप्रदेश बड़ा भागीदार है. खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने कहा कि प्रदेश के समग्र विकास के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की शुरुआत की है. मध्यप्रदेश विकास के पथ पर तेज गति से आगे बढ़ रहा है. प्रदेश में उद्योग, निवेश एवं रोजगार का वातावरण बना है.

जील ग्रुप रतलाम में लगाएगा यूनिट
न्यू जील फैशन वियर के संस्थापक दीनबंधु त्रिवेदी ने कहा कि इस मंच पर गर्व महसूस कर रहा हूं. जील ग्रुप ने 20 हजार युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया है. इनमें से 10 हजार को जील ग्रुप की कंपनियों में नौकरी मिल चुकी है. बाकी प्रशिक्षित युवा स्वरोजगार या अन्य कंपनियों के साथ जुड़े हुए हैं. मध्यप्रदेश और राजस्थान की यूनिट में महिलाओं को रोजगार मिला है. हमने रतलाम में टैक्सटाइल यूनिट स्थापित करने के लिए प्रयास किया था, लेकिन आज सरकार को भरोसा दिलाता हूं एक यूनिट रतलाम में भी लगाएंगे. इप्का लैबोटेरीज के एमडी अजीत जैन ने कहा कि महाराष्ट्र के बाद इप्का ने 1983 में रतलाम में पहली यूनिट स्थापित की. 

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में 2500 करोड़ का निवेश है. आगे 1000 करोड़ का निवेश होने वाला है. पीथमपुर में 250 करोड़ के निवेश से नई बायोटेक यूनिट स्थापित की है, जहां 6 ड्रग पर क्लीनिक रिसर्च होगा. जब हम मध्यप्रदेश आए तो यहां सड़कों की हालत ठीक नहीं थी और प्रदेश को बीमारू राज्य समझा जाता था. आज स्थिति बदली है. वर्तमान सरकार और प्रशासन अति संवेदनशील और सक्रिय है. यहां की कानून व्यवस्था अच्छी है. डबल इंजन की सरकार में, तकनीकी शिक्षा में प्रदेश तेज गति से आगे बढ़ रहा है. 

एसआरएफ (रतलाम) के प्रेसिडेंट एंड सीईओ प्रशांत जैन ने कहा कि हमारी कंपनी को राज्य सरकार ने हर कदम पर सहयोग प्रदान किया है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में प्रदेश में इंडस्ट्री फ्रैंडली वातावरण बना है. हमारी कंपनी में 9000 से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं. कंपनी केमिकल सहित अन्य क्षेत्रों में काम कर रही है. प्रदेश में 30 साल से काम कर रहे हैं. देश में 16 यूनिट हैं, इनमें से 5 मध्यप्रदेश में हैं. मध्यप्रदेश में 9.5 हजार करोड़ का निवेश करेंगे. 4 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. रतलाम में भी आर्थिक गतिविधियों को आगे बढ़ाएंगे. युवाओं को प्रशिक्षण, तकनीकी कौशल और रोजगार प्रदान करेंगे. समाज और राज्य के समग्र विकास के लिए कार्य करें. सरकार के साथ मिलकर मध्यप्रदेश को ग्लोबल इन्वेस्टमेंट हब बनाएंगे.

सीएम डॉ. यादव ने इन निवेशकों से की चर्चा
राइज एमपी-2025 कॉन्क्लेव के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शक्ति पंप्स के एमडी दिनेश पाटीदार, जैक्सन ग्रुप (सोलर) के संस्थापक संदीप गुप्ता, ओरियाना पावर के डायरेक्टर ओमकार पांडे, एसआरएफ के सीईओ प्रशांत मेहरा और बीबा फैशन के एमडी सिद्धार्थ बिंद्रा सहित 15 निवेशकों से चर्चा की.

और पढ़ें
Sponsored Links by Taboola

टॉप हेडलाइंस

बांग्लादेश की शर्मनाक हरकत, भारतीय मूल के ICC अधिकारी को नहीं दिया वीजा; T20 वर्ल्ड कप को लेकर बवाल जारी
बांग्लादेश की शर्मनाक हरकत, भारतीय मूल के ICC अधिकारी को नहीं दिया वीजा; T20 वर्ल्ड कप को लेकर बवाल जारी
PM मोदी ने देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, जानें किन राज्यों को मिलेगा फायदा?
PM मोदी ने देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, जानें किन राज्यों को मिलेगा फायदा?
आतिशी के वीडियो को लेकर सियासी घमासान, स्पीकर विजेंद्र गुप्ता के बयान पर AAP की सफाई
आतिशी के वीडियो को लेकर सियासी घमासान, स्पीकर विजेंद्र गुप्ता के बयान पर AAP की सफाई
'छावा बांटने वाली फिल्म है...' विक्की कौशल की फिल्म को लेकर एआर रहमान ने दिया विवादित बयान
'छावा बांटने वाली फिल्म है...' विक्की कौशल की फिल्म को लेकर एआर रहमान ने दिया विवादित बयान

वीडियोज

PM Modi Mission India: PM मोदी की बंगाल को बड़ी सौगात, Vande Bharat Sleeper का किया शुभारंभ ABP
Patna के Caramli Chak में प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग | Fire News | ABP News | Bihar News
Singer AR Rahman के बयान से दिग्गज नेताओं के बयान आए सामने | Bollywood | ABP News
BMC Election Update: शिंदे गुट की मांग ढाई साल के लिए महापौर पद दिया जाए-सूत्र | Maharashtra
Naseeruddin Shah के बेटे को कभी Actor बनना ही नहीं था!

फोटो गैलरी

Petrol Price Today
₹ 94.72 / litre
New Delhi
Diesel Price Today
₹ 87.62 / litre
New Delhi

Source: IOCL

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
बांग्लादेश की शर्मनाक हरकत, भारतीय मूल के ICC अधिकारी को नहीं दिया वीजा; T20 वर्ल्ड कप को लेकर बवाल जारी
बांग्लादेश की शर्मनाक हरकत, भारतीय मूल के ICC अधिकारी को नहीं दिया वीजा; T20 वर्ल्ड कप को लेकर बवाल जारी
PM मोदी ने देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, जानें किन राज्यों को मिलेगा फायदा?
PM मोदी ने देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, जानें किन राज्यों को मिलेगा फायदा?
आतिशी के वीडियो को लेकर सियासी घमासान, स्पीकर विजेंद्र गुप्ता के बयान पर AAP की सफाई
आतिशी के वीडियो को लेकर सियासी घमासान, स्पीकर विजेंद्र गुप्ता के बयान पर AAP की सफाई
'छावा बांटने वाली फिल्म है...' विक्की कौशल की फिल्म को लेकर एआर रहमान ने दिया विवादित बयान
'छावा बांटने वाली फिल्म है...' विक्की कौशल की फिल्म को लेकर एआर रहमान ने दिया विवादित बयान
'सरकार की लापरवाही से हुई ये त्रासदी', इंदौर के भागीरथपुरा में पीड़ित परिवारों से मिलकर बोले राहुल गांधी
'सरकार की लापरवाही से हुई ये त्रासदी', इंदौर के भागीरथपुरा में पीड़ित परिवारों से मिलकर बोले राहुल गांधी
‘हिंदू को वोट देना हराम...’, बांग्लादेश में चुनाव से पहले हिंदुओं के खिलाफ मौलवियों के भड़काऊ बयान, Video वायरल
‘हिंदू को वोट देना हराम...’, बांग्लादेश में चुनाव से पहले हिंदुओं के खिलाफ मौलवियों के भड़काऊ बयान, Video वायरल
US Dollar: रुपया से लेकर पाउंड तक... डॉलर से पुरानी हैं ये मुद्राएं, फिर USD कैसे बना करेंसी का बादशाह?
रुपया से लेकर पाउंड तक... डॉलर से पुरानी हैं ये मुद्राएं, फिर USD कैसे बना करेंसी का बादशाह?
डाइट में ये चीजें कर ली शामिल तो कभी नहीं होगी फर्टिलिटी की समस्या, बढ़ जाएगा स्पर्म काउंट
डाइट में ये चीजें कर ली शामिल तो कभी नहीं होगी फर्टिलिटी की समस्या, बढ़ जाएगा स्पर्म काउंट
Embed widget