Watch: कांग्रेस ने साड़ी बांटकर भीड़ जुटाने का लगाया आरोप, बीजेपी ने दिया ये जवाब
MP Election 2023 News: कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी ने एक सभा भीड़ जुटाने के लिए साड़ी बांटकर प्रलोभन दे रही है.

Madhya Pradesh Election 2023 News: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होना हैं. चुनाव आयोग के निर्देश के बाद पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू है और सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है, जिससे चुनाव में किसी भी प्रकार का अवरोध न पैदा हो. बीजेपी-कांग्रेस सहित सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में वोटर्स को लुभाने के लिए लगातार दौरा कर जनसभाएं कर रहे हैं. इस चुनावी चहल-पहल के बीच के के इंदौर-1 विधानसभा से प्रत्याशी और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजवर्गीय पर महिलाओं को साड़ियों का प्रलोभन देने का आरोप लगा है.
यह आरोप इंदौर-1 विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने लगाए हैं, संजय शुक्ला वर्तमान में इस सीट से विधायक भी हैं. संजय शुक्ला ने अपने क्षेत्र से विरोधी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय पर कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए महिलाओं को साड़ी बांटने का गंभीर आरोप लगाया है.
भीड़ जुटाने के लिए साड़ी बांटने का आरोप
दरअसल, रविवार (30 अक्टूबर) के दिन बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन कार्यक्रम हुआ. इसमें शामिल होने के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पहुंचे थे. इस कार्यक्रम के बाद एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में देखा जा रहा है कि एक घर के अंदर साड़ी बांटी जा रही है. घर के बाहर भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के नेता महेश जायसवाल के नाम का बोर्ड है. वीडियो में देखा जा सकता है कि घर के अंदर महिलाओं को भीड़ जुटी हुई है. इस दौरान जो महिलाएं घर के बाहर आ रही हैं, उनके हाथों में साड़ी नजर आ रही है.
कांग्रेस के आरोप चुनाव आयोग में मामला दर्ज
इस पूरे मामले में कांग्रेस ने रक्षा मंत्री के कार्यक्रम में महिलाओं को लाने के लिए बीजेपी पर साड़ी वितरण का आरोप लगाया है. इसको लेकर कांग्रेस के जरिये चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायत के बाद पुलिस और एसएसटी टीम ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया है. चुनाव आयोग पूरे मामले की जांच में जुट गया है. भारतीय जनता पार्टी ने इस तरह साड़ियों को बांटने के मामले में अपनी सफाई दी है बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की ओर से कहा गया कि कांग्रेस इस प्रकार के झूठे आरोप लगाकर राजनीति करती है.
कांग्रेस के आरोप बीजेपी का पलटवार
बीजेपी नेताओं ने कहा कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का सरकार है, प्रदेश में दोबारा बीजेपी की सरकार बनते देख कांग्रेस बौखलाई हुई है. कैलाश विजवर्गीय ने इस आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि ये कांग्रेस की बचकानी आदत है. दरअसल चुनावों से पहले इस तरह के आरोप-प्रत्यारोप लगना कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी पिछले चुनाव में इंदौर में अलग-अलग प्रत्याशियों पर इस तरह के आरोप लगते रहे हैं. अब देखने वाली बात यह है कि जिस तरह से चुनाव आयोग को इस मामले में शिकायत की गई है, उसके बाद चुनाव आयोग जांच के बाद किस नतीजे पर पहुंचता है.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: बीजेपी ने निर्वाचन आयोग पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- 'अधिकारी स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर...'
Source: IOCL























