MP News: चोरी के केस से निकला बलात्कार का राज! इंदौर पुलिस ने खोला बाल गृह के अंदर का सच!
MP Crime: भोपाल बाल गृह में नाबालिग के साथ कथित यौन शोषण का मामला सामने आया. पुलिस ने जीरो FIR दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी नाबालिग को दोबारा बाल सुधार गृह भेजा.

मध्य प्रदेश में एक ऐसी घटना घटी जो नाबालिगों के साथ सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा करती है. भोपाल के बाल गृह में एक नाबालिग ने आरोप लगाया कि उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए गए हैं. इस पर डीसीपी कृष्णा लालचंदानी ने बताया कि घटना कुछ समय पहले की है और आरोपी भी नाबालिग है.
घटना का खुलासा और पुलिस कार्रवाई
यह मामला तब सामने आया जब चोरी के आरोप में पकड़े गए नाबालिग को बाल गृह भेजा गया. डीसीपी कृष्णा लालचंदानी ने एएनआई को दिए बयान में इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पीड़ित ने अधिकारियों को यौन शोषण के बारे में बताया. बाल गृह के अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए थाना श्यामला हिल्स में मामला दर्ज कराया. मामले में जेजे एक्ट और पॉक्सो की धाराओं के तहत केस दर्ज कर आरोपी व फरियादी दोनों का मेडिकल कराया गया है.
#WATCH इंदौर, मध्य प्रदेश: नाबालिग के साथ कथित बलात्कार के मामले में, DCP कृष्णा लालचंदानी ने कहा, "यह घटना भोपाल में हुई। एक नाबालिग चोरी के मामले में पकड़ा गया था, और उसे बाल गृह भेज दिया गया था। पूछताछ के दौरान, उसने अधिकारियों को बताया कि उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध की घटना… pic.twitter.com/IZZNPgFa37
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2025
आरोप और जांच की स्थिति
डीसीपी ने बताया कि शिकायत मिलने पर जीरो एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपी और शिकायतकर्ता दोनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. पुलिस ने आरोपी नाबालिग को पूछताछ के बाद दोबारा बाल सुधार गृह भेज दिया है. फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि घटना किन परिस्थितियों में हुई और क्या अन्य लोग भी इसमें शामिल हैं.
आगे की कार्रवाई और सुरक्षा सवाल
यह मामला बाल गृहों में सुरक्षा और निगरानी की स्थिति पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है. पुलिस ने कहा कि वे जल्द ही चार्जशीट तैयार करेंगे और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी. साथ ही, बाल गृहों में रहने वाले बच्चों के लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपाय और निगरानी तंत्र मजबूत करने की सिफारिश भी की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसे मामलों को रोका जा सके.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























