बारिश के बाद इंदौर में सड़कों की हालत खराब, कलेक्टर ने दिया ये आदेश
Indore News: इंदौर में बारिश से खराब सड़कों की मरम्मत के लिए कलेक्टर ने 10 दिनों का अल्टीमेटम दिया है. साथ ही इंदौर में यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए अतिक्रमण हटाने का अभियान भी चल रहा है.
MP News: बारिश के बाद इंदौर की सड़कों की हालत खराब हो गई है. इसके बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को ठीक करने के लिए 10 दिनों का अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा है कि 10 दिन के भीतर आंतरिक सड़कों की जर्जर हालत को ठीक करते हुए उन्हें रिपोर्ट सौंपी जाए.
देश में स्वच्छता के मामले में नंबर वन पर सात बार रह चुकी मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में बारिश की वजह से इंदौर की आंतरिक सड़कें खराब हो गई है. इनकी मरम्मत के लिए इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने 10 दिन का समय दिया है. उन्होंने लोक निर्माण विभाग, नगर निगम के अधिकारियों से सड़कों को दुरुस्त करने को कहा है.
क्या बोले आशीष सिंह?
कलेक्टर आशीष सिंह ने चर्चा के दौरान बताया कि खराब सड़कों की वजह से दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है. यही वजह है कि जल्द ही खराब सड़कों की मरम्मत करवाई जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि शहर में स्वच्छता के लिए साफ सड़कों का होना भी आवश्यक है. अधिकारियों को मार्गों का निरीक्षण करने के आदेश भी दिए गए हैं. इसके अलावा यह भी कहां गया है कि यदि दिन में संभावना हो तो रात्रि में भी मरम्मत का कार्य चलाया जाए.
ट्रैफिक सुधारने के लिए अतिक्रमण मुहिम
कलेक्टर आशीष सिंह और पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर इंदौर में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए अस्थाई अतिक्रमण हटाने की लगातार चल रही है. इसी मुहिम के दौरान जब अधिकारियों ने कई मार्गों का निरीक्षण किया तो उन्हें खराब सड़क भी दिखाई दी. लोगों ने भी बारिश के कारण सड़कों में हुए गड्ढों की शिकायत अधिकारियों से की, जिसके बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने 10 दिनों में खराब सड़कों की मरम्मत के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: सीएम मोहन यादव के निर्देशों का उल्लंघन करना पड़ा महंगा, भोपाल में 91 डीजे संचालकों पर FIR