'परेशान मत होना, 20 दिन बाद खुद रकम को लौटा दूंगा', चोरी के बाद चोर ने किया मैसेज
Bhopal News: भोपाल में एक अधिकारी के घर में चोरी हो गई. चोरी की घटना के बाद चोर ने मैसेज कर बताया कि चोरी की है लेकिन परेशान मत होना, 20 दिन में लौटा दूंगा.

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक अफसर के यहां अनोखी चोरी का मामला सामने आया है. दरअसल अफसर परिवार के साथ अपनी बेटी के यहां अमेरिका गए हैं, घर पर वृद्ध मां और बेटा अकेला है. घर में सूनेपन का फायदा उठाकर अफसर के ड्राइवर ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. चोरी की घटना के बाद चोर ने ईमानदारी का भी परिचय देते हुए अपने मालिक को मैसेज कर बताया कि चोरी की है 20 दिन में लौटा दूंगा.
बता दें शाहपुरा क्षेत्र के बंगला नंबर बी-165 में पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट के सब डिवीजन ऑफिसर (एसडीओ) कपिल त्यागी रहते हैं. वह पत्नी के साथ बेटी के यहां अमेरिका गए हुए हैं, उनका बेटा चिरायु त्यागी इंदौर गया हुआ है. घर में अफसर की बुजुर्ग मां अकेली थी. ड्राइवर को वृद्ध मां की जिम्मेदारी दी थी. अधिकारी के बेटे ने दो महीने पहले ही ड्राइवर दीपक यादव को रखा है.
वारदात से पहले मां को ले गया अस्पताल
चूनाभट्टी थाना टीआई भूपेन्द्र कौल संधू के अनुसार अधिकारी के बेटे चिरायु ने दो महीने पहले ही ड्राइवर को रखा है. ड्राइवर दीपक चिरायु की दादी को फीजियोथेरैपी के लिए कार से लेकर गया. क्लीनिक पर उन्हें छोड़ने के बाद घर लौट आया और दादी के बैग से घर की चाबी निकाल ली. घर का दूसरा नौकर भी घर में नहीं था. इसी का फायदा उठाकर आरोपी दीपक ने घर की तलाशी ली और कैश सहित अन्य सामान चुरा लिया. चोरी की घटना के बाद दादी को फिर क्लीनिक लेने गया और उन्हें घर छोड़ा और फरार हो गया.
मैसेज कर दी जानकारी, लौटा दूंगा
वारदात के आरोपी ने चिरायु को वाट्सऐप पर मैसेज किया. जिसमें लिखा कि मैंने घर से 50-60 हजार रुपये कैश निकाल लिए. परेशान मत होना, 20 दिन बाद स्वयं यह रकम को लौटा दूंगा. इस वारदात के बाद चिरायु ने कॉल पर दोस्त अमित थरानी को सूचना दी. अमित ने मामले की सूचना पुलिस को दी. चिरायु भी रात पौने दो बजे घर पहुंचे. रात ढाई एफआईआर दर्ज कराई.
'मुख्यमंत्री को खुद...', राजस्थान में अपराध को लेकर अशोक गहलोत ने सरकार पर साधा निशाना
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























