Ramban-Reasi Cloudburst Live: जम्मू-कश्मीर के रामबन में फटा बादल, रियासी में लैंडस्लाइड, कई लोगों की मौत
Ramban-Reasi Cloudburst Live update: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से बादल फटने की घटना सामने आई है. इस बार रामबन में बादल फटा है और रियासी में लैंडस्लाइड हुआ है, जिसमें कई लोगों की मौत हुई है.
LIVE

Background
जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से बादल फटने की घटना सामने आई है. रामबन जिले के राजगढ़ में बादल फटने से तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लापता हैं. इस घटना में दो घर एक और एक स्कूल क्षतिग्रस्त हुए हैं. खोज एवं बचाव अभियान जारी है. वहीं दूसरी तरफ रियासी जिले के मैहर में लैंडस्लाइड हुआ है, जिसमें कई घर बह गए हैं और करीब सात लोगों के लापता होने की सूचना है.
रियासी में भूस्खलन से 7 लोगों की मौत
रियासी में भूस्खलन के कारण सात लोगों की मौत हो गई. स्थानीय विधायक खुर्शीद अहमद ने कहा, "यह बहुत दुखद है; हमने पहले कभी इतनी भारी बारिश और तूफान नहीं देखा. कल रात भारी बारिश हुई और बादल फट गया, जिससे मलबा उनके घरों पर गिर गया, जिससे सात लोगों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है और सभी सात शव बरामद कर लिए हैं."
रियासी में भूस्खलन की वजह से 7 लोग लापता
रियासी के मैहर के बद्दर गांव में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन की वजह से एक मकान ढह गया, जिसमें एक परिवार के लापता सदस्यों की तलाश जारी है. अधिकारियों ने बताया कि मकान मालिक नजीर अहमद, उसकी पत्नी व पांच नाबालिग बेटे लापता हैं और उनकी मौत होने की आशंका है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















