जम्मू: कार की टक्कर के बाद भड़की महिला ने निकाल लिया गंडासा! पकड़ा युवक का कॉलर, मचा हड़कंप
Jammu Kashmir News: जम्मू में 2 वाहनों के बीच हुई कार टक्कर के बाद महिला ने तेज धार हथियार तान दिया. पुलिस ने हथियार जब्त कर मामला शांत किया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

जम्मू में 2 वाहनों के बीच हुई टक्कर के बाद एक वाहन चला रही महिला ने दूसरे वाहन चलाने वाले शख्स पर तेज धार हथियार तान दिया. मामले को बिगड़ता देख पुलिस ने कमान संभाली और मामले को शांत किया.
मामला मंगलवार का है, जब जम्मू के नवाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत पढ़ने वाले कैनाल रोड इलाके में दो कारों के बीच टक्कर हो गई. इनमें से एक कार को एक महिला चला रही थी, जो अपने पति को लेकर अस्पताल जा रही थी और तभी अचानक पीछे से आ रही एक दूसरी कार ने उसे टक्कर मार दी.
पुलिस ने महिला से तेज धार हथियार को जब्त कर लिया
टक्कर के बाद महिला अपने वाहन से उतरी और उसे टक्कर मारने वाले ड्राइवर से उलझ पड़ी. दोनों गुटों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि महिला वापस अपनी कार में गई और एक तेज धार हथियार लेकर आई और उसे दूसरे ड्राइवर पर तान दिया.
इतने में इलाके में ट्रैफिक जाम लग गया और तुरंत ही पुलिस को भी इस बाबत खबर दे दी गई. मामले की गंभीरता को देख पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के वाहन से उस तेज धार हथियार को जब्त कर लिया.
तेज धार हथियार सोशल मीडिया पर वायरल
दोनों गुटों के बीच हुई इस बहस और उसके बाद महिला से निकाला गया तेज धार हथियार सोशल मीडिया पर वायरल है. मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मामले को शांत किया और दोनों गुट बिना शिकायत किए अपनी गंतव्य की तरफ लौट गए.
पुलिस की मानें तो यह महिला अपने पति का इलाज करवाने के लिए अस्पताल जा रही थी और अचानक जब उसे टक्कर लगी, तो महिला घबरा गई कि कहीं उसके पति को चोट ना आ गई हो. इसी घबराहट में महिला ने दूसरे कार सवार से बहस की और बहसबाजी इतनी बढ़ गई कि महिला को तेज धार हथियार निकालना पड़ा.
Source: IOCL






















