अटल डुल्लू ने चिनाब और अंजी खड्ड पुलों का किया दौरा, तीर्थयात्रियों को आकर्षित करने पर जोर
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव अटल डुल्लू ने रियासी जिले में स्थित देश के दो सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग स्थलों अंजी खड्ड पुल और चिनाब रेल पुल का विस्तृत निरीक्षण किया.

Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव ने रियासी के प्रतिष्ठित रेल पुलों पर पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर दिया. उन्होंने वैष्णो देवी आने वाले तीर्थयात्रियों को अंजी खड्ड और चिनाब रेल पुल देखने के लिए भी आकर्षित करने की बात पर जोर दिया. जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव अटल डुल्लू ने प्रदेश के दो सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग स्थलों अंजी खड्ड पुल और रियासी जिले में चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का विस्तृत दौरा किया.
इन वास्तुशिल्प चमत्कारों की अपार संभावनाओं को पहचानते हुए मुख्य सचिव ने इन्हें प्रमुख पर्यटन स्थलों के रूप में तत्काल बढ़ावा देने का आह्वान किया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दोनों स्थल अपनी इंजीनियरिंग प्रतिभा और सुंदर स्थान के कारण क्षेत्र के व्यापक पर्यटन सर्किट में एकीकृत होने के योग्य हैं.
पर्यटन को बढ़ावा देने पर दिया जोर
माता वैष्णो देवी के पवित्र मंदिर से इन स्थलों की निकटता पर प्रकाश डालते हुए मुख्य सचिव ने सलाह दी कि वैष्णो देवी आने वाले तीर्थयात्रियों को अंजी खड्ड और चिनाब रेल पुल देखने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाना चाहिए.
यह भी ध्यान देने योग्य है कि ये पुल माता वैष्णो देवी मंदिर के नज़दीक स्थित हैं, जो हर साल लाखों श्रद्धालुओं का गंतव्य होता है. ऐसे में यदि इन तीर्थयात्रियों को इन पुलों के दर्शन के लिए प्रेरित किया जाए, तो यह न केवल उनके यात्रा अनुभव को समृद्ध करेगा, बल्कि क्षेत्रीय पर्यटन को विविधता और स्थायित्व भी देगा
सूचनात्मक साइनेज और डिस्प्ले बोर्ड की आवश्यकता
जिला प्रशासन के साथ बातचीत में उन्होंने इन स्थलों के आसपास आवश्यक बुनियादी ढांचे और पर्यटक सुविधाओं के विकास के निर्देश दिए. इसमें विश्राम स्थल, निर्देशित पर्यटन, फूड स्टॉल, शौचालय और अन्य आवश्यक सुविधाएं शामिल हैं. उन्होंने साइटों पर सूचनात्मक साइनेज और डिस्प्ले बोर्ड लगाने की आवश्यकता पर भी बल दिया. उन्होंने कहा कि इन बोर्डों में इन पुलों की अनूठी तकनीकी और संरचनात्मक विशेषताओं को उजागर किया जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि ऐसा करने से आगंतुकों को न केवल इन परियोजनाओं के पीछे इंजीनियरिंग कौशल की जानकारी मिलेगी बल्कि देश भर में किए जा रहे बुनियादी ढांचे की प्रगति के लिए राष्ट्रीय गौरव और प्रशंसा की भावना भी विकसित होगी. मुख्य सचिव के साथ जम्मू के डिवीजनल कमिश्नर; डीसी, रियासी; एसएसपी, रियासी; उत्तर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और नागरिक प्रशासन और पुलिस विभाग के अन्य स्थानीय अधिकारी भी थे.
ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर बीजेपी के नेता ने उमर अब्दुल्ला सरकार को घेरा, 'लोगों को उम्मीद थी कि...'
Source: IOCL





















