जम्मू कश्मीर बीजेपी के नेता ने उमर अब्दुल्ला सरकार को घेरा, 'लोगों को उम्मीद थी कि...'
Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर में BJP के नेता सुनील शर्मा ने कहा कि NC ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने घोषणापत्र में जनता से कई झूठे वादे किए थे, जिससे लोगों की बहुत सारी उम्मीदें बढ़ गईं थीं.

Jammu Kashmir Politics: जम्मू कश्मीर विधानसभा में बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा ने प्रदेश की नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) सरकार को पूरी तरह विफल करार दिया है. बीजेपी नेता आरोप लगाते हुए कहा कि एनसी सरकार ने विधानसभा सत्र के आखिरी 3 दिन जानबूझकर बर्बाद किए. सुनील शर्मा ने जनता की सेवा के लिए बीजेपी की प्रतिबद्धता पर जोर दिया. साथ ही कहा कि उनकी पार्टी के 28 निर्वाचित विधायक विधानसभा में जनता के मुद्दे उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ''नेशनल कॉन्फ्रेंस ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने घोषणापत्र में जनता से कई झूठे वादे किए थे, जिससे निर्वाचित सरकार से लोगों की बहुत सारी उम्मीदें बढ़ गई थीं. इन चुनावी वादों में मुफ्त 200 यूनिट बिजली, हर महीने मुफ्त एलपीजी सिलेंडर, हर घर में 10 किलो मुफ्त अनाज, 1 साल में 1 लाख नौकरियां, पेंशन में बढ़ोतरी, दैनिक मजदूर और बेरोजगारी के मुद्दे हल करना शामिल है.''
नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार का झूठ उजागर- बीजेपी
BJP नेता सुनील शर्मा ने आगे कहा, ''जम्मू-कश्मीर के पहले बजट सत्र में लगभग 25 दिन काम हुआ. लोगों को उम्मीद थी कि सरकार के 6 महीने और 2 विधानसभा सत्रों में कम से कम 50 फीसदी वादे पूरे हो जाएंगे. नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार अपने झूठ के लिए उजागर हुई है, खासकर जब उन्होंने अंत्योदय अन्न योजना के तहत लोगों के लिए मुफ्त राशन और पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से जुड़ी अंत्योदय अन्न योजना के तहत लोगों के लिए 200 मुफ्त यूनिट की घोषणा की.'' उन्होंने सवाल किया कि जब यह योजना केवल 2 साल के लिए है तो वे इसे 5 साल के लिए कैसे जोड़ सकते हैं.
वक्फ कानून पर हुए बवाल को लेकर क्या बोले सुनील शर्मा?
वक्फ कानून पर जम्मू कश्मीर विधानसभा में हुए बवाल पर उन्होंने कहा, ''पहली बार सरकार ने खुद लगातार 3 दिनों तक विधानसभा नहीं चलने दी. एनसी सरकार ने साबित कर दिया है कि उसे लोगों के मुद्दों और अधिकारों की कोई परवाह नहीं है.'' उन्होंने राज्य के मुद्दे पर चर्चा के लिए निजी सदस्य विधेयक का जिक्र किया.
उन्होंने कहा, ''बीजेपी इस मुद्दे पर बहस करके पिछली सरकारों के कुकृत्यों को उजागर करना चाहती थी, जब उनके पास पूर्ण राज्य के साथ पुलिस पर पूरा नियंत्रण था. एनसी सरकारों के तहत राज्य को टारगेट किलिंग और नरसंहारों का सामना करना पड़ा, जिससे लोगों को आघात पहुंचा.''
BJP नेता सुनील शर्मा ने ये भी कहा, ''आज केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत जम्मू-कश्मीर ने आतंकवाद और अलगाववाद पर लगाम लगाते हुए सबसे शांतिपूर्ण समय देखा है. आतंकवाद और अलगाववाद की जड़ें पूरी तरह से खत्म हो जाने के बाद, राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा. हम राज्य के लिए NC के दृष्टिकोण के साथ कभी नहीं खड़े होते हैं, जिसके वरिष्ठ नेता पाकिस्तान के साथ बातचीत के पक्षधर हैं, माहौल को कट्टरपंथी बनाते हैं और डराने के लिए विधानसभा के भीतर धार्मिक नारे लगाते हैं.''
Source: IOCL





















