Lok Sabha Election result 2024: 'नतीजा PM मोदी की गारंटी और विश्वसनीयता का', हिमाचल में जीत पर बोलीं कंगना रनौत
Lok Sabha Chunav Result 2024: ताजा रुझानों में हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. इस बीच, मंडी से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत का बयान आया है.

Himachal Pradesh Lok Sabha Election result 2024: हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. ताजा रुझानों में बीजेपी के उम्मीदवार सभी सीटों पर आगे चल रहे हैं. इस बीच अभिनेत्री कंगना रनौत का बड़ा बयान सामने आया है. कंगना रनौत मंडी लोकसभा सीट से चुनावी रण में हैं. मंडी लोकसभा सीट 'क्वीन' बनाम 'किंग' की वजह से सुर्खियों में है. कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के भाग्य का भी फैसला होना है. विक्रमादित्य सिंह बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत से पीछे चल रहे हैं.
कंगना रनौत ने कहा, "लोकसभा का चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर लड़ा गया. नतीजा उनकी विश्वसनीयता और गारंटी का है. लोगों ने पीएम मोदी पर भरोसा जताया है." उन्होंने कहा कि बीजेपी तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने जा रही है. बता दें कि शिमला लोकसभा सीट पर भी बीजेपी बढ़त बनाये हुए है. कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप आगे चल रहे हैं.
#WATCH | Mandi, HP | BJP candidate from Mandi and actor Kangana Ranaut says, "We fought this election in the name of Narendra Modi. It is the result of his credibility and his guarantee and the faith of people in him that we are going to form the government for the third… pic.twitter.com/rPFWjkSw3c
— ANI (@ANI) June 4, 2024
हिमाचल प्रदेश की चारों सीटों पर बीजेपी को बढ़त
हमीरपुर में भी बीजेपी की स्थिति मजबूत नजर आ रही है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बीजेपी के टिकट पर हमीरपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी हैं. अनुराग ठाकुर निकटतम प्रतिद्वंद्वी सतपाल रायजादा को मात देते हुए नजर आ रहे हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अभी से जश्न मनाना शुरू कर दिया है. अनुराग ठाकुर को समर्थकों ने कंधे पर बिठाकर नारेबाजी की.
नतीजों से गदगद अनुराग ठाकुर का बड़ा बयान
बीजेपी कार्यालय में अनुराग ठाकुर की संभावित जीत का जबरद्सत उत्साह देखा जा रहा है. नतीजों से गदगद अनुराग ठाकुर ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि हिमाचल में एक बार फिर चारों लोकसभा सीटें बीजेपी के पक्ष में जाती हुई दिखाई पड़ रही हैं. शाम तक जब तस्वीर साफ हो जायेगी. एक बार फिर एनडीए सरकार की अगुवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























