'किसने समोसा परोसा, जांचने में बर्बाद हो रहा...', सीएम सुक्खू पर जयराम ठाकुर का हमला
Samosa Probe Controversy: जयराम ठाकुर ने कहा कि किसने समोसा परोसा, किसने सीआईडी रिपोर्ट लीक कर दी और किसने मीडिया को जानकार दे दी , यह जांचने में ऊर्जा क्यों लगाया जा रहा है.

Himachal News: हिमाचल प्रदेश में 'समोसा विवाद' में जयराम ठाकुर का बयान आया है और उन्होंने कहा कि हिमाचल की सरकार तानाशाह बनती जा रही है और समोस जांच की रिपोर्ट लीक होने पर एफआईआर दर्ज कर मीडिया की स्वतंत्रता पर हमला कर रही है. जयराम ठाकुरने कहा कि यह एफआईआर मीडिया की आजादी पर हमला है.
दरअसल, इस विवाद में शिमला पुलिस ने एक FIR दर्ज की है. सीआईडी एसपी राजेश कुमार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है. हालांकि एफआईआर में समोसा विवाद का जिक्र नहीं है . शिकायत में लिखा गया है की सरकार की इमेज को खराब करने के मकसद से गोपनीय दस्तावेज मीडिया को लीक किए गए हैं जिसके चलते इनमें जो जानकारी थी वो, प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर सर्कुलेट की गई.
जानकारी लीक करने पर इन धाराओं के तहत एफआईआर
इसमें कुछ CID के कर्मचारियों की इन्वॉल्वमेंट की भी बात कही गई है. ऐसे में बीएनएस की धारा 305 (e), 336, 336 (4), 353(2), 59, 60 और 61 के तहत शिमला ईस्ट पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. अक्टूबर 2024 में शिमला में सीआईडी मुख्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री और अन्य लोगों के लिए लाए गए समोसे गायब हो गए थे. जिसके बाद इसकी जांच की गई थी. एफआईआर अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की गई है.
जयराम ठाकुर ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से मांग की कि समोसा मामले की जांच में किस तरह की गोपनीयता बरती जा रही है और यह कैसे जनता के हितों से जुड़ा हुआ है. समोसा किसने परोसा, किसने सीआईडी रिपोर्ट लीक की और किसने मीडिया को बताया, इसकी जांच करने के लिए सरकारी संसाधन और ऊर्जा को बरबाद किया जा रहा है.
क्या है समोसा कांड?
बीते साल अक्टूबर में सीएम सुक्खू एक उद्घाटन कार्यक्रम में सीआईडी मुख्यालय गए थे. वहां सीएम की जगह उनके कर्मचारियों को समोसे और केक बांट दिए गए. यानी सीएम के लिए लाए गए समोसे कोई और खा गया. इस पर सीआईडी ने जांच बिठा दी गई.
ये भी पढ़ें - हिमाचल के पूर्व CM जयराम ठाकुर पहुंचे प्रयागराज, पत्नी के साथ महाकुंभ में किया संगम स्नान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















