Himachal Pradesh: ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और शीतलहर का प्रकोप, आने वाले दिनों में होगी बारिश
Himachal Pradesh Weather Update: हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड का असर देखा जा रहा है और कई स्थानों पर तापमान शून्य के नीचे दर्ज किया जा रहा है. अगले सप्ताह तापमान में वृद्धि होगी.

Shimla News: हिमाचल प्रदेश के कबायली क्षेत्रों और ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम हिमपात हुआ जबकि निचली पहाड़ियों में शीतलहर का प्रकोप देखा गया. बिलासपुर, सुंदरनगर और मंडी में घना कोहरा छाया रहा. पिछले 24 घंटों में कोठी में 24 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई जबकि मनाली में 14.8 सेंटीमीटर, गोंदला में 11, मूरंग में 10, जोत में 7 सेंटीमीटर, कल्पा में 6.7, खदराला में 5, पूह में 4.5, सांगला में 4.2 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई. स्थानीय मौसम कार्यालय ने बताया कि केलांग और छतरारी में 4-4 सेंटीमीटर और कुफरी में 2.4 सेंटीमीटर हिमपात हुआ.
कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई है. भरमौर में 10 एमएम बारिश हुई, इसके बाद सियोबाग में 8.2, जोगिंदरनगर में 8, भुंतर में 7.1, सलूणी में 6.3, गोहर में 6 , बजौरा में 5.5 , रोहड़ू और धर्मशाला में 5-5 एमएम बारिश हुई. ऊना और हमीरपुर में शीतलहर का तेज प्रकोप दिखा तो बरथिन और कांगड़ा में भी शीतलहर का प्रभाव रहा. मौसम कार्यालय ने बताया कि बिलासपुर में पाला पड़ा है जबकि भुंतर, सुंदरनगर और कांगड़ा के विभिन्न इलाकों में गरज के साथ बारिश हुई.
यहां शून्य से कई डिग्री नीचे गिरा तापमान
हिमाचल में न्यूनतम तापमान में बदलाव नहीं देखा गया है. रात के समय सबसे अधिक ठंडा स्थान टाबो रहा जहां तापमान माइनस 13.5 डिग्री रहा. राज्य के कुसुमसेरी में तापमान शून्य से 12.2 डिग्री सेल्सियस नीचे, कल्पा में शून्य से 6.2 डिग्री नीचे, मनाली में शून्य से 2.1 डिग्री नीचे, नारकंडा में शून्य से 1.5 डिग्री नीचे, शिमला में 2.8 डिग्री दर्ज किया गया है.
पहाड़ी इलाकों में जम गई पाइप, अगले सप्ताह होगी बारिश
ठंड का आलम यह है कि हिमाचल में मध्यम और ऊंची पहाड़ी वाले इलाकों में पाइप जम गई है. बर्फबारी के कारण ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग ने 18 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ का असर रहने के आसार जताए हैं. वहीं, 23 जनवरी को कई स्थानों पर बारिश या बर्फबारी हो सकती है जबकि 21 और 22 जनवरी को मध्यम और ऊंची पहाड़ियों पर हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी की संभावना है. राज्य में आगे अधिकतम तापमान में वृद्धि होगी. तापमान में 5 से 6 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- Kangana Ranaut: 'भारत को 2014 में मिली आजादी' वाले बयान पर अब क्या है कंगना रनौत का स्टैंड, शाहीन बाग का किया जिक्र
Source: IOCL





















