'पहलगाम आतंकी हमला बड़ी लापरवाही, कैसे हुई इतनी बड़ी चूक,' जगत नेगी का केंद्र से सवाल
Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देश भर में आक्रोश है. हिमाचल सरकार में राजस्व मंत्री जगत नेगी ने इस हमले को केंद्र सरकार की बड़ी लापरवाही बताया है.

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देश भर में आक्रोश फैला हुआ है. हमले को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. हिमाचल सरकार में राजस्व मंत्री जगत नेगी ने इस आतंकी हमले को केंद्र सरकार की बड़ी लापरवाही करार दिया है. जगत नेगी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा पर्यटन सीजन के बीच इतनी बड़ी सुरक्षा चूक कैसे हुई. 370 को हटाने के बाद मोदी सरकार बड़े-बड़े दावे करती थी उनका क्या हुआ.
जगत नेगी ने पूछा कि केंद्र सरकार आज तक पुलवामा हमले में हमारे जो जवान शहीद हुए उसको और सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर भी तस्वीर क्यों साफ नहीं कर पाई? जगत नेगी ने कहा कि पीएम में इतनी नैतिकता नहीं है कि वह इस्तीफ़ा देंगे? पीएम को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि पीएम बड़ी बड़ी बातें करने के बजाय अब आतंक पर कार्रवाई करे. साथ ही इतने बड़े हमले पर केंद्र अभी तक स्पष्टीकरण नहीं दे पाई है.
आतंकी हमले में अपनी जान गंवाने वाले सैयद आदिल हुसैन शाह के शहीद होने पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि उनके जज्बे को सलाम है. जिसने पर्यटकों को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी. जिसने अच्छा काम किया उसको सेल्यूट करना चाहिए. अब पीएम की बड़ी बड़ी बातें करने से कुछ नहीं होगा. अब एक्शन का समय है.
इसे भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले के आक्रोश में शिमला बंद, व्यापार मंडल ने केंद्र सरकार से की बड़ी मांग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















