मार्च के पहले हफ़्ते में होगा हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र, 18-20 बैठकें हैं प्रस्तावित
Himachal News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र मार्च महीने के पहले हफ़्ते में होगा. इस सत्र में 18-20 बैठकें प्रस्तावित हैं. जल्द इसकी अधिसूचना जारी हो सकती है.

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र मार्च महीने के पहले हफ़्ते में शुरू हो सकता है. इस बार बजट सत्र में 18 से 20 बैठक होने की संभावना है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सात मार्च को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश कर सकते हैं. इस बजट में आम लोगों को कांग्रेस की सरकार तोहफा दे सकती है.
बजट सत्र को लेकर आधिकारिक अधिसूचना होना अभी बाकी है. शिमला में भी पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत के दौरान हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र सप्ताह मार्च महीने के पहले हफ़्ते में होगा. इस सत्र में 18-बीस बैठकें हो सकती हैं.
चार दिन तक चला था शीतकालीन सत्र
इससे पहले हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र धर्मशाला में सम्पन्न हुआ था. 18 दिसंबर को शुरू हुए शीतकालीन सत्र का समापन 21 दिसंबर को हुआ था. इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई थी.
अब हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र होना है, जिसका इंतज़ार राज्य की जनता को भी है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान 188 तारांकित और 55 अतारांकित प्रश्नों के उत्तर दिए गए थे.
पहली बार हुई थी शून्यकाल की शुरुआत
शीतकालीन सत्र के दौरान पहली बार विधानसभा में शून्यकाल की भी शुरुआत हुई थी. शून्य काल में 26 विषय उठाए गए थे. शीतकालीन सत्र के दौरान चार दिनों में 21 घंटे और 30 मिनट तक चली थी.
इस दौरान 9 घंटे 20 मिनट तक सत्ता पक्ष और 8 घंटे 30 मिनट तक विपक्ष के सदस्यों ने कार्यवाही में हिस्सा लिया. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्य उत्पादकता 106 फीसदी रही, जो ऐतिहासिक थी. इस बार भी बेहतर काम होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: गेयटी थिएटर में 'शिमला कलम' के दीवाने हुए लोग, हल्दी के साथ कुमकुम की मदद से बनी हैं पेंटिंग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























