शरजील इमाम बिहार में चुनाव लड़ने के लिए तैयार, कोर्ट में दी अंतरिम जमानत की अर्जी
Sharjeel Imam News: शरजील इमाम ने अपनी याचिका में कहा कि वह बहादुरगंज से निर्दलीय उम्मीदवार है. शरजील ने कहा कि वो किसी राजनीतिक दल से नहीं जुड़ा है.

दिल्ली दंगों की बड़ी साजिश मामले में आरोपी शरजील इमाम ने बिहार विधानसभा चुनाव में भाग लेने के लिए कड़कड़डुमा कोर्ट में अर्जी दाखिल कर अंतरिम जमानत मांगी है. शरजील इमाम ने कड़कड़डुमा कोर्ट के एडिशनल सेशन जज समीर बाजपेई के सामने यह अर्जी दायर किया है. इसमें उन्होंने 15 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक 14 दिन की अंतरिम जमानत की मांग की है.
बिहार के बहादुरगंज विधानसभा सीट निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे- शरजील
शरजील इमाम इस चुनाव में बहादुरगंज विधानसभा सीट से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में भाग लेने वाले हैं. उनके वकील का कहना है कि शरजील पिछले 5 साल और 2 महीने से लगातार जेल में हैं और अब तक उन्हें किसी भी परिस्थिति में जमानत नहीं मिली है. कोर्ट में दाखिल अर्जी में कहा गया है कि शरजील इमाम एक पॉलिटिकल कैदी और स्टूडेंट एक्टिविस्ट हैं. वह अपने गृह राज्य बिहार से चुनाव लड़ना चाहते हैं. कोर्ट में दाखिल अर्जी में यह भी कहा गया कि वे किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़े नहीं हैं और केवल उनके छोटे भाई ही उनकी मां और परिवार का ध्यान रख पा रहे हैं. इस वजह से उन्हें चुनाव के लिए जरूरी कार्यवाही करने में मदद की जरूरत है.
शरजील इमाम के खिलाफ कई मामले है दर्ज
शरजील इमाम के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने साल 2020 में एफआईआर दर्ज की थी. इसमें आईपीसी और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में कुल 16 लोग आरोपी हैं जिनमें ताहिर हुसैन, उमर खालिद, खालिद सैफी, ईशरत जहां, मीरान हैदर, शिफा-उर-रहमान, असिफ इकबाल तन्हा, शादाब अहमद, तस्लीम अहमद, सलीम मलिक, मोहम्मद सलीम खान, अतहर खान, सफूरा ज़रगर, देवांगना कलिता, फैजान खान और नताशा नारवाल शामिल हैं.
बता दें कि बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले चरण का चुनाव 6 नवंबर को 121 सीटों पर होगा. दूसरे चरण का चुनाव 11 नवंबर को 1222 सीटों पर होने हैं. नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
Source: IOCL






















