RJD नेती तेजस्वी यादव की बढीं मुश्किलें, पीएम मोदी पर टिप्पणी को लेकर दिल्ली में केस दर्ज
Delhi News: दक्षिणी दिल्ली जिले के बीजेपी उपाध्यक्ष के.एस. दुग्गल ने गोविंदपुरी थाने में तेजस्वी यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इससे पहले यूपी और महाराष्ट्र में भी मुकदमे दर्ज हो चुके हैं.

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर अब दिल्ली में भी उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.
गोविंदपुरी थाने में आरजेडी नेता के खिलाफ शिकायत
दक्षिणी दिल्ली जिले के बीजेपी उपाध्यक्ष के.एस. दुग्गल ने गोविंदपुरी थाने में तेजस्वी यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि तेजस्वी यादव के निर्देश पर प्रधानमंत्री की तस्वीर के साथ आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया एक्स पर डाली गई, जिससे आम जनता की भावनाएं आहत हुई हैं.
पहले से यूपी और महाराष्ट्र में केस दर्ज
तेजस्वी यादव के खिलाफ इससे पहले उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में भी इसी मामले को लेकर मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. अब दिल्ली में शिकायत दर्ज होने से उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का दायरा और बढ़ गया है.
सोशल मीडिया पोस्ट बना विवाद की जड़
शिकायत में कहा गया है कि, आरजेडी के आधिकारिक ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से शुक्रवार सुबह एक पोस्ट किया गया था. इसमें प्रधानमंत्री मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के साथ उनकी तस्वीर भी साझा की गई थी. शिकायतकर्ता दुग्गल ने इस पोस्ट की कॉपी को सबूत के तौर पर पुलिस को सौंपा है.
जांच के बाद होगी आगे की कार्रवाई
फिलहाल दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. अब देखना यह होगा कि बीजेपी नेता के.एस. दुग्गल की शिकायत पर राजधानी में तेजस्वी यादव के खिलाफ कार्रवाई होती है या नहीं.
बताते चलें कि, दुग्गल ने कहा है कि, अगर इस मामले में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है तो वे इस मामले में कोर्ट का भी रुख कर सकते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























