Rekha Gupta Husband: रेखा गुप्ता के दिल्ली सीएम बनने पर कैसा था पति का रिएक्शन? जानें
Rekha Gupta Husband Manish Gupta: रेखा गुप्ता को सीएम बनाए जाने के ऐलान पर उनके पति मनीष गुप्ता ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने रेखा गुप्ता को बधाई दी है.

Delhi CM Rekha Gupta: दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस खत्म हो गया है. शालीमार बाग से बीजेपी विधायक रेखा गुप्ता दिल्ली की अगली सीएम होंगी. वहीं उनके नाम के ऐलान के साथ ही उनके परिवार में खुशी का माहौल है. रेखा गुप्ता को सीएम बनाए जाने के ऐलान पर उनके पति मनीष गुप्ता की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.
मनीष गुप्ता ने अपनी पत्नी के सीएम बनाए जाने पर उन्हें बधाई दी. हालांकि उन्होंने कहा कि अभी उनसे कोई बात नहीं हुई जल्द ही वे लौटेंगी. साथ ही उन्होंने सीएम के लिए रेखा गुप्ता का नाम तय होने पर खुशी जाहिर की है.
#WATCH | People congratulate Delhi CM elect Rekha Gupta's husband, Manish Gupta
— ANI (@ANI) February 19, 2025
Rekha Gupta will be Delhi's fourth woman Chief Minister after Sushma Swaraj, Sheila Dikshit and Atishi pic.twitter.com/Y4BPqZWwPN
रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला सीएम बन रही हैं. कैबिनेट मंत्रियों के साथ वह गुरुवार (20 फरवरी) की दोपहर 12.35 पर सीएम पद की शपथ ग्रहण करने वाली हैं. इसके पहले उनके पति मनीष गुप्ता ने कहा कि रेखा गुप्ता एक ऑलराउंडर हैं और वह घर के साथ-साथ जिस तरह से अपना काम संभालती हैं, यह देखकर प्रेरणा मिलती है. रेखा गुप्ता की सास ने भी कहा था कि वह एक बहुत ही मेहनती महिला हैं.
इसके अलावा मनीष गुप्ता ने बताया कि उनकी पत्नी रेखा गुप्ता का टाइम मैनेजमेंट बहुत अच्छा है. उनकी बदौलत पूरा घर आसानी से चल पाता है. मनीष गुप्ता ने यह भी कहा कि उन्हें यकीन नहीं था कि बीजेपी आलाकमान रेखा गुप्ता को सीएम पद के लिए चुनेगा, क्योंकि पार्टी में उनसे वरिष्ठ और अनुभवी कई चेहरे हैं. हालांकि, जब बीजेपी ने रेखा गुप्ता के नाम का ऐलान किया, तो घर में आश्चर्य के साथ-साथ खुशी की लहर छा गई. रेखा गुप्ता के परिवार वाले और रिश्तेदार सभी बहुत खुश हैं और यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि वह दिल्ली के सीएम पद की जिम्मेदारी कैसे संभालती हैं.
यह भी पढ़ें: रेखा गुप्ता 'शीशमहल' में रहेंगी या नहीं? CM की शपथ से पहले खुद बताया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















