रविंद्र इंद्राज सिंह ने सुभाष चंद्र बोस को किया याद, मोइरांग दिवस पर कहा- 'ऐसे होगा विकसित दिल्ली का सपना पूरा'
Delhi News: दिल्ली सरकार में मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह ने कहा कि हाउसिंग सोसायटियों में स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों के स्टोर खोले जाएंगे. ताकि लोगों को आत्मनिर्भर बनाया जा सके.

Delhi Latest News: दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह ने शनिवार (19 अप्रैल) को फिक्की ऑडिटोरियम में आयोजित मोइरांग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. यह आयोजन नेताजी सुभाष चंद्र बोस आईएनए ट्रस्ट और फिक्की द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया. मोइरांग दिवस उस ऐतिहासिक क्षण की याद दिलाता है, जब 14 अप्रैल 1944 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज ने मणिपुर के मोइरांग में पहली बार स्वतंत्र भारत का तिरंगा फहराया था.
समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह ने नेताजी को नमन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश उन महापुरुषों को सम्मान दे रहा है, जिन्होंने आजादी और समाज के लिए अपना जीवन समर्पित किया. उन्होंने कहा कि नेताजी की स्मृति में केंद्र सरकार ने इंडिया गेट के पास उनकी प्रतिमा लगवाई है. लाल किला में संग्रहालय बनवाया और अंडमान-निकोबार के एक द्वीप का नाम नेताजी के नाम पर रखा.
समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह ने कहा कि हाल ही में दिल्ली सरकार ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती सप्ताह मनाया है. नेताजी और बाबा साहेब दोनों का सपना था कि गरीब और वंचित लोग आत्मनिर्भर बनें और देश की मुख्यधारा में शामिल हों. मोदी सरकार उस दिशा में ठोस कदम उठा रही है और देश ‘विकसित भारत’ की ओर बढ़ रहा है.
विकसित दिल्ली के संकल्प को पूरा करेगी हमारी सरकार- रविंद्र इंद्राज
बीजेपी विधायक रविंद्र इंद्राज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ‘विकसित दिल्ली’ के संकल्प को पूरा करने के लिए काम कर रही है. खासतौर पर गरीब और वंचित वर्ग के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं.
उन्होंने कहा, "सहकारिता से आत्मनिर्भरता’ की दिशा में दिल्ली की हाउसिंग सोसायटियों में स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों के स्टोर खोले जाएंगे. इसके साथ ही बवाना के ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक हस्तशिल्प और उत्पादों को बढ़ावा देकर लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा."
टॉप हेडलाइंस

