दिल्ली को कूड़े से मुक्त करने के लिए MCD ने लिए ये बड़े फैसले, यहां जानें पूरी डिटेल
MCD News: एमसीडी ने कूड़े के ओहदों के लिए महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए. भलस्वा लैंडफिल में 30 लाख टन कूड़ा और सुल्तानपुर में नया लैंडफिल तैयार होगा. आईजीएल सीबीजी-सीएनजी स्टेशन बनाएगा.

Bhalswa Dairy Shifting Case: दिल्ली नगर निगम की बैठक में पारित हुए कई वेलफेयर प्रस्तावों में जिसमे एक अहम प्रस्ताव कूड़े के ओहद को लेकर था. भलस्वा लैंडफिल साइट पर लेगे कचरे के निस्तारण के दूसरे चरण में 30 लाख टन कचरे के निस्तारण संबंधी मंजूरी प्रदान की गई है. दिल्ली के सुल्तान पुर डबास गांव में एक और सैनिटरी लैंडफिल साइट स्थापित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की गई है.
दिल्ली नगर निगम इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित करेगा जिसके अंतर्गत आईजीएल दिल्ली नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में कंप्रेसड बायो गैस संयंत्र स्थापित करेगा और इसके साथ ही एकीकृत सीबीजी-सीएनजी फ्यूल स्टेशन भी स्थापित किया जाएगा. दिल्ली नगर निगम गाजीपुर स्थित बूचड़खाने पर इंजेस्ता/ पौंच वेस्ट/ गोबर सुखाने का प्लांट भी लगाएगा जिसकी मदद से जानवरों के अपशिष्ट को लैंडफिल साइट पर जाने से रोकने में मदद मिलेगी.
कौन- कौन से अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी
एमसीडी सदन में लाजपत नगर भाग 4 में स्थित अमर कॉलोनी के कम्युनिटी हॉल के प्रथम तल के एक कमरे में डाकखाना संचालित करने की भी मंजूरी प्रदान की गई है. सिविक सेंटर के ई -4 ,ब्लॉक के भूतल पर एसबीआई एटीएम/ई लॉबी स्थापित करने के लिए लीज पर स्थान देने को भी मंजूरी मिली.
प्रस्ताव को की गई है मंजूरी प्रदान
रेलवे के इंद्रपुरी हाल्ट स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज बनाने के लिए अतिरिक्त भूमि आवंटित करने संबंधी प्रस्ताव को भी सदन से पारित करा दिया गया है. दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय का कहना है कि, ''निगम की आप सरकार नागरिकों के जीवन को सुगम बनाने के लिए पूरी तत्परता से प्रतिबद्ध है.'' निगम के पार्कों के रखरखाव के लिए उद्यान विभाग द्वारा अतिरिक्त कर्मियों को लगाने संबंधी प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की गई है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली से शिफ्ट होगी विकास दिव्यकीर्ति की कोचिंग 'दृष्टि IAS', जानें क्यों लिया फैसला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























