वीर सावरकर को लेकर असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर मनजिंदर सिंह सिरसा का पलटवार, कहा- 'अगर कोई...'
Delhi News: दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि यदि साल में एक बार कोई धार्मिक त्योहार आता है तो उसमें अड़चनें नहीं डालनी चाहिए, जिस कारण दूसरे धर्म के लोगों को भी तकलीफ हो.

Manjinder Singh Sirsa On Asaduddin Owaisi: दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने ओवैसी को नसीहत देते हुए कहा है कि मैं उनसे (असदुद्दीन ओवैसी) कहना चाहता हूं कि होली साल में एक बार आती है जो धार्मिक त्योहार है. बड़ा खेद है कि उसे शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए शहरों में पुलिस को चौकसी करनी पड़ रही है. ताकि होली का त्योहार मनाया जा सके.
उन्होंने आगे कहा, "मैं विशेष तौर पर आग्रह करता हूं कि यदि साल में एक बार कोई धार्मिक त्योहार आता है तो उसमें इस तरह की अड़चनें नहीं डालनी चाहिए, जिस कारण दूसरे धर्म के लोगों को भी तकलीफ हो."
सावरकर के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता
मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "वीर सावरकर ने इस देश के लिए जो सेवा या योगदान दिया है उसे भुलाया नहीं जा सकता है. यदि कोई उनके कामों को किसी विशेष धर्म का चश्मा पहनकर देखता है तो यह उनकी सोच है. इसी प्रकार छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे देश का सम्मान हैं."
असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा था?
दरअसल, हैदराबाद के चौक-ए-मस्जिद में 14 मार्च को एक सभा को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "कुछ लोग कहते हैं कि अगर आप इतने डरे हुए हैं, तो आपको नमाज नहीं पढ़नी चाहिए और घर के अंदर रहना चाहिए. वे कहते हैं कि जैसे हमने अपनी मस्जिदों को ढका है, वैसे ही हमें खुद को भी ढकना चाहिए या फिर घर के अंदर रहना चाहिए."
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के मुताबिक, "बंगाल में कोई कहता है कि अगर वे राज्य में सत्ता में आए, तो वे राज्य से सभी मुसलमानों को बाहर निकाल देंगे. जो लोग पाकिस्तान चले गए, वे कायर थे, हम भागेंगे नहीं, हम कायर नहीं हैं. एक मुख्यमंत्री ने कहा कि जुम्मा की नमाज घर पर भी अदा की जा सकती है. वे कौन होते हैं, हमें यह बताने वाले कि हम क्या कर सकते हैं और क्या नहीं?"
Delhi News: मंत्री प्रवेश वर्मा की ठेकेदारों और अफसरों को चेतावनी, कहा- 'काम में कोताही की तो...'
Source: IOCL























