प्रियंका कक्कड़ ने BJP को जनता से किए वादे पूरा करने की दी सलाह, 'गाली-गलौज की राजनीति छोड़...',
Delhi News: हार के बाद आम आदमी पार्टी विपक्ष में आ गई है. बीजेपी को 27 साल बाद सत्ता में आने का मौका मिला है. सरकार बनने के बाद विपक्षी आप ने सत्तारूढ़ बीजेपी पर निशाना साधा है.

Delhi Politics: दिल्ली में सरकार बनने के बीजेपी पर आम आदमी पार्टी का हमला जारी है. आप की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बीजेपी को सलाह दी है. उन्होंने कहा कि गाली- गलौज की राजनीति छोड़ कर अब दिल्लीवालों से किए वादों को बीजेपी पूरा करे. प्रियंका कक्कड़ ने कहा, "दिल्ली की सत्ता में बीजेपी की 27 साल के लंबे अंतराल बाद हुई है. सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव पास कर 8 मार्च तक महिलाओं को 2500 रुपये देने का वादा किया गया था. बीजेपी की सरकार ने महिला सम्मान योजना के वादे को पूरा नहीं किया."
आप प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकार का गवर्नेंस पर ध्यान नहीं है. अभी भी आम आदमी पार्टी को गाली देने में जुटी है. प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी बीजेपी की वादाखिलाफी का मुद्दा उठा रही थी. अब दिल्ली की जनता को देखने को मिल रहा है.
प्रियंका कक्कड़ का बीजेपी पर निशाना
बीजेपी पूर्ववर्ती सरकार के काम में अड़चनें डालती थी. उन्होंने कहा कि बीजेपी दोषारोपण और गाली-गलौज की राजनीति करती है. आप प्रवक्ता ने बीजेपी से आग्रह किया कि अब गर्वनेंस पर फोकस करे. 27 साल बाद बीजेपी दिल्ली की सत्ता में आई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को व्यवहार में बदलाव लाना चाहिए. अब बीजेपी विपक्ष में नहीं है. सरकार में आने के बाद दायित्व बढ़ गया है.
महिलाओं के खाते में कब आएगी राशि?
प्रियंका कक्कड़ ने कहा, "जनता ने बीजेपी को आशीर्वाद दिया है. चुनाव में मिली बंपर जीत के बाद जन आकांक्षाओं को पूरा करने का दबाव है. बीजेपी को चाहिए कि महिलाओं से किए वादे प्राथमिकता के साथ पूरा करे." उन्होंने कहा कि महिला सम्मान योजना की पहली किस्त 8 मार्च तक खाते में भेजने का वादा किया गया था. दिल्ली की महिलाएं 2500 रुपये आने का इंतजार कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली HC ने उत्पीड़न के मामले में दोषी की सजा को रखा बरकरार, महिला सुरक्षा को लेकर की अहम टिप्पणी
Source: IOCL

























