कालकाजी मंदिर में देर रात करंट लगने से नौवीं के छात्र की मौत, भगदड़ में छह घायल
Kalkaji Temple News: पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. इलेक्ट्रिक सप्लाई को बंद किया गया और लोगो को मौके से हटाते हुए मंदिर खाली कराया गया.
Kalkaji Temple Stampede: दिल्ली के मशहूर कालकाजी मंदिर में करंट लगने से एक की मौत हो गई. वहीं भगदड़ में छह लोग घायल हो गए. 2 अक्टूबर की देर रात 12 बजकर 40 मिनट पर पुलिस को जानकारी मिली कि कालकाजी मंदिर में दर्शन करने आए कुछ भक्त करंट की चपेट में आ गए हैं. मौके पर जाकर पता चला कि रामप्यायु और लोटस टेम्पल के मर्जिंग प्वाइंट पर इलेक्ट्रिक वायर के संपर्क में आ गए थे.
पुलिस स्टाफ ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. इलेक्ट्रिक सप्लाई को बन्द किया गया और लोगो को मौके से हटाया गया. बीएसईएस और पुलिस ने मौके पर जांच की और मंदिर को खाली कराया.
करंट से घायल नौवीं के छात्र की मौत
जांच में पता लगा कि हेलोजन लाइट्स के लिए लगाया गया एक इलेक्ट्रिक वायर टूट गया था और लोहे के रेलिंग में लगने से उसमे करंट आ गया था. कुल सात लोगों को चोट आई थी जिसमें से एक करंट लगने और छह भक्तों को भगदड़ की वजह से चोट आई थी. करंट से घायल हुए नौवीं के छात्र की बाद में मौत हो गई.
मृतक छात्र की पहचान की गई
मृतक की छात्र की पहचान मयंक के तौर पर हुई, जो 9वीं क्लास में पढ़ता था. बताया जा रहा है कि मृतक अपने परिवार के साथ कालकाजी मंदिर में दर्शन करने आया था और करंट की चपेट में आ गया जिस वजह से उसकी जान चली गई. मृतक के पिता प्लंबर का काम करते हैं. इसके अलावा सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
पुलिस ने कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया
फिलहाल रिपेयरिंग के बाद कालकाजी मंदिर में इलेक्ट्रिक सप्लाई शुरू कर दी गई थी और भक्तों के लिए दर्शन भी शुरू कर दिए गए थे. पुलिस ने कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस ने 289, 125(9) और 106(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:
LG आवास के नजदीक पूर्व बस मार्शल्स का प्रदर्शन, AAP ने किया समर्थन, BJP को घेरा