Viral Video पर कैलाश गहलोत का एक्शन, परिवहन विभाग ने बस मालिक से पूछा- मिनि बस का रजिस्ट्रेशन क्यों न कर दें रद्द?
Delhi Viral Video News: कैलाश गहलोत ने कहा कि वायरल वीडियो को लेकर परिवहन विभाग ने बस मालिक को नोटिस जारी किया है. पूछा गया है कि क्यों न बस का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाए?

Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में 17 दिसंबर की रात कोटला मुबारकपुर के पास एक मिनी बस के बोनट पर एक व्यक्ति को घसीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हुआ था. यह मामला संज्ञान में आने के बाद दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) ने बड़ा एक्शन लिया है. उन्होंने परिवहन विभाग द्वारा जारी नोटिस पोस्ट एक्स पर सभी से साझा किया है. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि परिवहन विभाग ने बस मालिक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. बस मालिक से पूछा गया है कि मिनी बस का रजिस्ट्रेशन क्यों न रद्द कर दिया जाए?
नोटिस जारी, 10 दिन के अंदर मांगा जवाब
बता दें कि 17 दिसंबर 2023 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था. वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक शख्स को गाड़ी नंबर DL1VB-9117 के बोनट पर दिल्ली के कोटला मुबारकपुर एरिया में घसीटा जा रहा है. रिकार्ड के अनुसार वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर DL1VB-9117 है. यह मेसर्स हंस गोल्डन के जगमोहन यादव निवासी रोहिणी सेक्टर सात के नाम से पंजीकृत है.
दिल्ली परिवहन विभाग वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में आने के बाद इसे गंभीरता से लिया है. पंजीकरण एवं लाइसेंसिंग डीटीओ हेक्वार्टर राकेश कुमार ने एमवी अधिनियम 1988 की धारा 53 (1) (ए) के तहत मिनि बस मालिक से स्पष्टीकरण मांगा है. बस मालिक से पूछा गया है कि आपके बस का पंजीकरण प्रमाणपत्र क्यों न निलंबित कर दिया जाए? बस मालिक से नोटिस का जवाब 10 दिनों के अंदर मांगा गया है. नोटिस में इस बात का भी जिक्र है कि जवाब न मिलने पर विभागीय अधिकारी एकपक्षीय निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होंगे.
Taking cognizance of a video in which a man is being dragged on the bonnet of a minibus on the night of 17th Dec near Kotla Mubarakpur, Transport Department has issued a Show Cause Notice to the Bus Owner as to why Registration Certificate of the minibus should not be suspended. https://t.co/EcbO2NXIpf pic.twitter.com/cp7WPn8MLq
— Kailash Gahlot (@kgahlot) December 19, 2023
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























