द्वारका से NH-8 तक टनल का ट्रायल शुरू, कैलाश गहलोत ने दिल्ली वालों को दी बधाई, कहा- 'महिपालपुर-और रंगपुरी...'
Delhi Dwarka NH-8 Tunnel: बीजेपी विधायक कैलाश गहलोत ने कहा कि द्वारका से NH 8 (शिवमूर्ति) को जोड़ने वाली टनल का ट्रायल शुरू होने से अब आसानी से लोग एयरपोर्ट, NH-8 और गुड़गांव पहुंच पाएंगे.

Delhi Dwarka NH-8 Tunnel News: दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री रहे और बिजवासन से भारतीय जनता पार्टी के विधायक कैलाश गहलोत ने रविवार (1 जून) की शाम को द्वारका से एनएच-8 तक बने टनल का जनता के लिए ट्रायल शुरू होने पर दिल्ली और गुरुग्राम के लोगों को बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर कहा है कि दिल्लीवासियों को बधाई. बता दें कि यह टनल कैलाश गहलोत के विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है.
बीजेपी विधायक कैलाश गहलोत ने कहा, "आज द्वारका से NH 8 (शिवमूर्ति) को जोड़ने वाली टनल का ट्रायल आम जनता के लिए शुरू हो गया है. इस टनल से सुगम तरीके से एयरपोर्ट, NH-8 और गुड़गांव पहुंचा जा सकेगा."
दिल्लीवासियों को बधाई!
— Kailash Gahlot (@kgahlot) June 1, 2025
आज द्वारका से NH 8 ( शिवमूर्ति ) को जोड़ने वाली टनल का ट्रायल आम जनता के लिए शुरू हो गया है।
इस टनल से सुगम तरीके से एयरपोर्ट, NH-8, व गुड़गांव पहुंचा जा सकेगा।
टनल के शुरू होने से धौला कुआं की तरफ़ व गुरुग्राम आने-जाने वाले यात्रियों को जाम से बड़ी… pic.twitter.com/rX5g6JYQmH
इन क्षेत्रों के लोगों को मिलेगी जाम से राहत
उन्होंने आगे कहा कि द्वारका-एनएच 8 टनल के शुरू होने से धौला कुआं की तरफ और गुरुग्राम आने-जाने वाले यात्रियों को जाम से बड़ी राहत मिलेगी. साथ ही महिपालपुर-रंगपुरी में लगने वाले जाम से भी लोगों को मुक्ति मिलेगी.
दिल्ली के जिन क्षेत्रों को द्वारका टनल शुरू होने से भारी जाम से राहत मिलेगी, उनमें महिलपालपुर, रंगपुरी, बिजवासन, कापसहेड़ा, द्वारका, पालम, छत्तरपुर, वसंत कुंज, धौला कुआं, जनकपुरी, विकासपुरी, पश्चिम विहार, तिलक नगर, डाबड़ी महरौली, दिल्ली कैंट, नजफगढ़ सहित कई अहम इलाके हैं. इन इलाके के लोगों को टनल न होने की वजह से सालों से भीषण ट्रैफिक जाम का सामना करते आए हैं.
टनल विकास का प्रमाण
कैलाश गहलोत ने कहा कि यह टनल पीएम मोदी के नेतृत्व और केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के मार्गदर्शन में देश भर में हो रहे विकास कार्य का प्रत्यक्ष प्रमाण है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















