दिल्ली सरकार के 100 दिन पूरे होने के बाद हरिद्वार में गंगा स्नान कर भावुक हुईं CM रेखा गुप्ता, जानें- क्या बोलीं?
Rekha Gupta News: दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने हरिद्वार में गंगा स्नान कर 100 दिन की सरकार का आभार व्यक्त किया और यमुना को भी गंगा जैसी स्वच्छ व सुंदर बनाने का आशीर्वाद मांगा.

Delhi CM Rekha Gupta: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने के अवसर पर रविवार (1 जून) को उत्तराखंड के हरिद्वार पहुंचकर गंगा स्नान किया. उन्होंने मुख्य स्नान घाट हर की पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड में सपरिवार डुबकी लगाई और देश-प्रदेश की समृद्धि की कामना की.
मुख्यमंत्री के साथ उनके पति मनीष गुप्ता और पुत्र निकुंज भी इस स्नान में शामिल हुए. रेखा गुप्ता ने कहा कि उन्होंने मां गंगा से आशीर्वाद मांगा है कि यमुना नदी को भी गंगा की तरह स्वच्छ, अविरल और सुंदर बनाया जा सके.
गंगा पूजन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भावुक हो गईं, जब परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने उनका अभिनंदन करते हुए गंगा नदी के प्रति उनकी आस्था की सराहना की.
सरकार के कार्यों का मूल्यांकन करना जनता का अधिकार- मनीष गुप्ता
इस दौरान उत्तराखंड के ऋषिकेश में मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री के पति मनीष गुप्ता ने कहा, "हम यहां अपने क्षेत्र के लोगों के साथ आए हैं. यह बहुत अच्छा अनुभव है. एक ओर हम आनंद ले रहे हैं, तो दूसरी ओर इस स्थान के प्रति हमारी आस्था भी गहरी है. सरकार के कार्यों का मूल्यांकन करना जनता का अधिकार है, न कि मेरा."
VIDEO | Uttarakhand: Here’s what Delhi CM Rekha Gupta’s husband Manish Gupta said, speaking to PTI on visit to Rishikesh.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 1, 2025
“We have come here with people from our place. The feeling is good, as we all are together. We are enjoying also, at the same time our devotion is also with… pic.twitter.com/56XLPzMyJ1
विकसित भारत में विकसित दिल्ली भी अपना विशेष स्थान बनाए- रेखा गुप्ता
स्नान के पश्चात रेखा गुप्ता ने ब्रह्मकुंड पर गंगा पूजन किया, जिसे गंगा सभा के तीर्थ पुरोहितों ने विधि-विधान से सम्पन्न कराया. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के कार्यकाल के पहले 100 दिन पूर्ण होने के बाद उन्होंने देवभूमि हरिद्वार आकर गंगा स्नान के माध्यम से देश की खुशहाली की कामना की है.
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मां गंगा के चरणों में नमन करते हुए यही प्रार्थना करती हूं कि भारतवर्ष विकसित हो और उस विकसित भारत में विकसित दिल्ली भी अपना विशेष स्थान बनाए.’’
रेखा गुप्ता ने आगे कहा कि उनका उद्देश्य है कि यमुना को भी गंगा की तरह स्वच्छ और अविरल बनाया जाए. उन्होंने कहा, ‘‘हमें गंगाजी का आशीर्वाद मिले ताकि हम यमुनाजी को भी उसी स्वरूप में ला सकें.’’ जब उनसे आगे के लक्ष्यों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य दिल्ली को एक विकसित और समृद्ध राजधानी के रूप में स्थापित करना है.
इस दौरान मुख्यमंत्री ‘गंगा वात्सल्य’ आश्रम के लोकार्पण कार्यक्रम में भी शामिल हुईं, जहां साध्वी ऋतंभरा की उपस्थिति में संत समाज एवं श्रद्धालुओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. साथ ही, उन्होंने जूना अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि से भेंट कर आशीर्वाद भी प्राप्त किया.
Source: IOCL






















