Delhi: दिल्ली में गैंगवार की साजिश नाकाम, पुलिस ने नवीन बाली गैंग के तीन शूटर को किया गिरफ्तार, हथियार बरामद
Delhi Crime: दिल्ली के बवाना में पुलिस ने ओयो होटल के कमरे की तलाशी ली तो तीन युवक संदिग्ध हालत में मिले. तलाशी के दौरान उनके पास से पिस्टल, 11 जिंदा कारतूस, एक देशी कट्टा और तीन कारतूस बरामद हुए.

दिल्ली पुलिस ने नवीन बाली गैंग के तीन कुख्यात शूटरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को आरोपियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद मिले हैं. पुलिस का कहना है गिरफ्तार किए गए शूटर दिल्ली में बड़ी गैंगवार की साजिश रच रहे थे, जिसे नाकाम कर दिया गया है.
पुलिस 15 अगस्त के मद्देनजर हाई अलर्ट होने के कारण पूरे इलाके में चेकिंग और एरिया डॉमिनेशन ड्राइव चलाई. इसी दौरान पुलिस टीम ने बावना में एक संदिग्ध बाइक को ओयो होटल के बाहर खड़ी देखी. बाइक लंबे समय से वहीं खड़ी थी.
पुलिस को शक होने पर होटल प्रबंधन से पूछताछ की तो पता चला कि बाइक का मालिक तीन दिनों से होटल में ठहरा है. जब पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो तीन युवक संदिग्ध हालत में मिले. तलाशी के दौरान उनके पास से पिस्टल, 11 जिंदा कारतूस, एक देशी कट्टा और तीन कारतूस बरामद हुए.
पुरानी दुश्मनी से जुड़ा मामला
जांच में सामने आया कि मामला दो कुख्यात गैंग राजेश बावानिया गैंग और नवीन बाली गैंग की पुरानी दुश्मनी से जुड़ा है. साल 2023 में कंझावला इलाके में अजय उर्फ बहादुर की हत्या हुई थी. इस वारदात का मुख्य आरोपी अनिकेत, राजेश बावानिया का दामाद था.
वहीं 2025 में बवाना इलाके में धर्मवीर उर्फ बिल्लू की हत्या कर दी गई. बिल्लू नवीन बाली गैंग से जुड़ा हुआ था. पुलिस का कहना है कि इन हत्याओं का बदला लेने के लिए नवीन बाली ने जेल के अंदर से ही नई साजिश रची. उसने अपने शूटरों को टारगेट तय करने और हत्या की तैयारी करने के निर्देश दिए.
पुलिस ने इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने जिन कुख्यात शूटरों को गिरफ्तार किया है, उनकी पहचान अंजर आलम, रितिक, राजेश कुमार उर्फ सरदार के तौर पर हुई है. पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी 11 अगस्त से ओयो होटल, बवाना में ठहरे हुए थे और लगातार रेकी कर रहे थे.
पुलिस जांच में चौंकाने वाले खुलासे
जांच में आरोपियों ने बताया कि रितिक को टारगेट की रेकी का जिम्मा सौंपा गया था. अंजर और राजेश को हत्या को अंजाम देना था. वहीं विदेश में छिपा गैंग लीडर हिमांशु भाऊ लगातार अंजर से संपर्क में था. उसने वारदात के लिए सत्तर हजार रुपए भी भेजे थे.
तीनों आरोपी आपस में व्हाट्सऐप कॉल और चैट के जरिए संपर्क में रहते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से और अंजर आलम के खुलासे पर छापेमारी करके कुल मिलाकर, दो पिस्टल, दो मैगजीन, 27 जिंदा कारतूस, एक देशी कट्टा, तीन मोबाइल फोन, जिनमें गैंगवार की बातचीत दर्ज है, को बरामद किया है.
दिल्ली पुलिस की जांच जारी
पुलिस के मुतबिक आरोपियों के खिलाफ बवाना पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जेल से साज़िश कैसे रची गई और विदेश में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का नेटवर्क किन-किन जगहों पर फैला हुआ है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























