'...आम जनता कैसे महसूस करेगी सुरक्षित', वीरेंद्र सचदेवा की सिक्योरिटी पर देवेंद्र यादव का तंज
Delhi Politics: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने उन्होंने कहा कि सरकार आम जनता की सुरक्षा छोड़कर अपने नेताओं की सुरक्षा व्यवस्था में लगी है.

Devendra Yadav News: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि जब बीजेपी के नेता खुद ‘ट्रिपल इंजन’ सरकार में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं, तो आम लोग अपने आपको कैसे सुरक्षित मानें.
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अब तक जनता से किए गए एक भी चुनावी वादे पूरे नहीं किए हैं. आज दिल्ली में अपराध, अराजकता, हत्याएं, डकैती और झपटमारी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और सरकार इन्हें रोकने में पूरी तरह विफल रही है. यादव ने बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को वाई श्रेणी से बढ़ाकर जेड श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह इस बात का प्रमाण है कि बीजेपी नेता खुद को सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार आम जनता की सुरक्षा छोड़कर अपने नेताओं की सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद करने में लगी है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब राजधानी दिल्ली में ही बीजेपी के नेता सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता की सुरक्षा की गारंटी कौन देगा. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह देशवासियों की सुरक्षा के बजाय अपने नेताओं को बचाने में व्यस्त है.
गृह मंत्रालय द्वारा जारी येलो बुक का हवाला देते हुए यादव ने बताया कि ज़ेड श्रेणी की सुरक्षा में 22 से 25 सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं, जिनमें निजी सुरक्षा अधिकारी, एस्कॉर्ट्स, वॉचर्स और आठ सशस्त्र गार्ड शामिल होते हैं. वहीं वाई श्रेणी में केवल 8 से 10 सुरक्षाकर्मी रहते हैं.
देवेंद्र यादव ने बीजेपी नेताओं पर आम आदमी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री और मंत्रियों की तरह सुविधाओं और सुरक्षा लेने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता आम जनता के सामने सादगी का दिखावा करते हैं, लेकिन असलियत इसके बिल्कुल विपरीत है.
उन्होंने सवाल किया कि इतनी महंगी सुरक्षा व्यवस्था का खर्च कौन उठाएगा? क्या प्रदेश अध्यक्ष की सुरक्षा के लिए सरकारी खजाने से पैसा खर्च किया जाएगा? देवेंद्र यादव ने जोर देकर कहा कि सरकार को नेताओं की सुरक्षा के बजाय आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर ध्यान देना चाहिए.
इसे भी पढ़ें: पहलगाम हमले पर AAP नेता सौरभ भारद्वाज का निशाना, 'प्रधानमंत्री जब मुख्यमंत्री थे तो कितनी...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























