DU: दिल्ली यूनिवर्सिटी पोर्टल पर जारी हुई छात्रों द्वारा चुने जा रहे कॉलेज और कोर्सेस की प्रिफरेंस लिस्ट, आपने चेक की क्या?
DU Portal: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने स्टूडेंट्स द्वारा चुने जा रहे कॉलेजों और कोर्सेस की प्रिफरेंस लिस्ट पोर्टल पर जारी कर दी है ताकि दूसरे छात्र इससे मदद ले सकें.

DU Launches Preference List On Portal: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में विभिन्न यूजी कोर्सेस में एडमिशन (DU UG Admissions 2022) की प्रक्रिया चालू है. ऐसे में कैंडिडेट्स कई बार कॉलेज और कोर्स प्रिफरेंस को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं. वे जान ही नहीं पाते कि असल में उनके पास कितने कोर्स या कॉलेज चुनने की सुविधा है. छात्रों को इसी असमंजस से निकालने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी ने ये कदम उठाया है. इसके तहत डीयू ने एडमिशन पोर्टल पर छात्रों द्वारा चुने गए कोर्सेस और कॉलेजेस की प्रिफरेंस लिस्ट डाल दी है.
सभी छात्रों को होगा फायदा -
इस प्रिफरेंस लिस्ट से बाकी छात्रों को पता रहेगा कि किसी कॉलेज के किसी खास प्रोग्राम में एडमिशन के लिए कितने कैंडिडेट्स आवेदन कर चुके हैं. यानी किसने उस कॉलेज के किसी पर्टिकुलर कोर्स को तवज्जो दी है. इसकी मदद से वे अपने चुनाव भली प्रकार कर पाएंगे.
क्या कहना है यूनिवर्सिटी का –
इस बारे में यूनिवर्सिटी का कहना है कि, ‘यह काउंट हर दो घंटे के आधार पर अपडेट किया जा रहा है ताकि उम्मीदवारों को रीयलटाइम डेटा और कार्यक्रमों और कॉलेज की प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी मिल सके जो अन्य उम्मीदवार चुन रहे हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इस विंडो का संदर्भ लेते रहें और सूचित विकल्प चुनें.’
कैंडिडेट्स चुन रहे हैं सीमित विकल्प –
इस बारे में यूनिवर्सिटी द्वारा जारी एक स्टेटमेंट में कहा गया कि, ‘अपनी वरीयताएं प्रदान करते हुए, उम्मीदवार अधिक के लिए पात्र होने के बावजूद कम विकल्पों का चयन कर रहे हैं. उदाहरण के लिए, अगर किसी उम्मीदवार को विश्वविद्यालय द्वारा 1,469 कार्यक्रम और कॉलेज प्राथमिकताएं प्रदान की गई हैं, तो उसे आवंटन राउंड से अधिकतम लाभ उठाने के लिए सभी कांबिनेशंस का चयन करना होगा.’ उम्मीदवारों को अधिकतम संख्या का चयन करने की सलाह दी जाती है. सीएसएएस के अनुसार उनके आवंटन की सुविधा के लिए कार्यक्रम प्लस कॉलेज कांबिनेशन की संख्या जितनी अधिक होगी उन्हें उतना ही लाभ होगा.
ये भी पढ़ें:
Delhi: दूर से आने वाले मरीजों के लिए राहत, दिल्ली AIIMS में अब 24x7 मिलेगी MRI की सुविधा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























