DUSU Election: DU छात्रसंघ चुनाव का चुनावी बिगुल, NSUI ने बनाई रणनीति, छात्रों के मुद्दों पर जोर
Delhi News: दिल्ली विश्वविद्यालय में DUSU चुनाव को लेकर NSUI ने छात्रों के मुद्दों पर केंद्रित अभियान की तैयारी की. संगठन ने मासिक धर्म अवकाश, हॉस्टल और सामाजिक न्याय पर जोर दिया.

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (DUSU) चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. इसी कड़ी में, दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (DUSU) चुनाव में पूरी तैयारी और रणनीति के साथ उतर रही नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने अपनी विकेन्द्रीकृत डीयू टीमों की अहम बैठक आयोजित की.
इस बैठक की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने की. बैठक में तय किया गया कि इस बार चुनावी अभियान पूरी तरह से छात्रों की आवाज और उनके मूलभूत मुद्दों पर केंद्रित होगा.
राहुल गांधी के विजन से प्रेरित अभियान
बैठक में मौजूद छात्र नेताओं ने कहा कि NSUI, राहुल गांधी के विजन और मार्गदर्शन के अनुरूप ऐसा अभियान चलाएगी, जो वास्तविक रूप से छात्रों की आवाज को सामने लाए. संगठन का दावा है कि उसका एजेंडा छात्रों के लिए न केवल प्रासंगिक है, बल्कि जमीनी जरूरतों को भी पूरा करता है.
इस दौरान वरुण चौधरी ने कहा कि उनका मकसद केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि कैंपस की असली समस्याओं का समाधान करना है. छात्र जिस बदलाव की उम्मीद कर रहे हैं, वह NSUI ही ला सकती है.
छात्रों के हित में बड़े मुद्दे होंगे प्राथमिकता
NSUI ने अपने चुनावी संकल्पों में छात्रों से जुड़े कई अहम मुद्दों को शामिल किया है, जिनमें मासिक धर्म अवकाश की व्यवस्था, परिसर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना, सभी छात्रों के लिए किफायती हॉस्टल उपलब्ध कराना और विश्वविद्यालय परिसर में सामाजिक न्याय सुनिश्चित करना प्रमुख हैं.
संगठन का कहना है कि इन मुद्दों पर प्रतिबद्धता के साथ वह दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र राजनीति का नया अध्याय लिखने को तैयार है. NSUI का दावा है कि आगामी #DUSU2025 चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की जाएगी और छात्रों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाए जाएंगे.
एक लाख रुपये का बॉन्ड जमा नहीं करना पड़ेगा
बता दें, इसके अलावा दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव में उम्मीदवारों को अब एक लाख रुपये का बॉन्ड जमा नहीं करना पड़ेगा. इसके बजाय, उन्हें ऐसा गारंटर पेश करना होगा जो नियमों के उल्लंघन की स्थिति में जुर्माना भरने की जिम्मेदारी लेगा. इस नई व्यवस्था की जानकारी विश्वविद्यालय के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. राज किशोर शर्मा ने पत्रकारवार्ता के दौरान दी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















