Delhi Traffic Advisory: डीसी vs एमआई मैच के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, कई रूट डायवर्ट, इन रास्तों पर लग सकता है जाम
IPL 2025 Delhi: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने DC VS MI के बीच IPL मैच को देखते हुए लोगों से ट्रैफिक गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की है.दिल्ली पुलिस ऐसा न करने पर नियमानुसार कार्रवाई करेगी.

DC VS MI: दिल्ली में 13 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग मैच को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है. एडवाइजरी के मुताबिक रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7 बजे से रात 11:30 बजे तक दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच टाटा आईपीएल 2025 का शानदार मुकाबला होगा. इस दौरान स्टेडियम और आसपास के इलाकों में भीड़ और ट्रैफिक जाम की संभावना है. इस बात को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.
अगर आप मैच देखने जा रहे हैं तो घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर पढ़ लें. आपके लिए यह जानना जरूरी है कि आज शाम को 5.30 के बजे बाद आईपीएल मैच की वजह से किन-किन क्षेत्रों में ट्रैफिक प्रभावित रहने के संभावना है. ताकि आप उसी के अनुसार यात्रा प्लान करें. ऐसा न करने पर पर आपको कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
यातायात निर्देशिका
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) April 12, 2025
अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच टाटा आईपीएल 2025 मैच के मद्देनजर, 13.04.2025 को शाम 05:30 बजे से मध्यरात्रि तक यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन लागू रहेंगे। बीएसजेड मार्ग, जेएलएन मार्ग और आसफ अली रोड जैसे प्रमुख मार्ग प्रभावित हो… pic.twitter.com/WMiaxUSADQ
कब और कहां प्रभावी होंगे ट्रैफिक एडवाइजरी?
राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल मैच शाम 5:30 बजे से रात 12:00 बजे तक चलेगा.
आईपीएल मैच की वजह से प्रभावित सड़कें
- बहादुरशाह जफर मार्ग- दिल्ली गेट से रामचरण अग्रवाल चौक तक
- जेएलएन मार्ग- राजघाट से कमला मार्केट राउंड अबाउट तक
- आसफ अली रोड- तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट तक
इन मार्गों पर यातायात पर रोक
मैच की वजह से दिल्ली की इन सड़कों पर भारी वाहन और बसों का आना-जाना बंद रहेगा. इसलिए कोशिश करें कि इन रास्तों से बचा जाए.
स्टेडियम तक कैसे पहुंचे?
- गेट 1 से 8- स्टेडियम के दक्षिणी हिस्से में, बहादुर शाह जफर मार्ग से प्रवेश.
- गेट 10 से 15- पूर्वी हिस्सा, जेएलएन मार्ग के पास अंबेडकर स्टेडियम बस टर्मिनल से प्रवेश.
- गेट 16 से 18- पश्चिमी हिस्सा, बहादुर शाह जफर मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास से प्रवेश.
लेबल वाली गाड़ियों के लिए पार्किंग
- केवल लेबल वाली गाड़ियों को ही स्टेडियम के पास पार्किंग की अनुमति.
- गाड़ी पर पार्किंग लेबल, गाड़ी नंबर और मालिक/ड्राइवर का मोबाइल नंबर साफ दिखना चाहिए.
- P-1: गेट नंबर 3 के सामने, जेपी पार्क (चार पहिया वाहन)
- P-2: विक्रम नगर पार्किंग (चार पहिया वाहन)
- P-3: जेजेबी/प्रयास कार्यालय के पास (दो पहिया वाहन)
- P-4: जीएलएनएस स्कूल के पास (चार पहिया वाहन)
- प्रवेश: सिर्फ विक्रम नगर कट, बहादुरशाह जफर मार्ग से.
- सामान्य वाहनों के लिए: बहादुर शाह जफर मार्ग, जेएलएन मार्ग और राजघाट से आईपी फ्लाईओवर तक रिंग रोड पर पार्किंग नहीं होगी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















