दिल्ली में बिजली की डिमांड ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, भीषण गर्मी ने बढ़ाई खपत
Delhi Power Demand: दिल्ली में बिजली की डिमांड ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इससे पहले 29 जून 2022 को दिल्ली में सबसे ज्यादा 7695 मेगावाट पीक पावर डिमांड रही थी.

Delhi Power Demand: दिल्ली में पड़ ही भीषण गर्मी के बीच आज राजधानी में बिजली की डिमांड ने आज सभी पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. दिल्ली में आज दोपहर तीन बजकर 33 मिनट पर पीक पावर डिमांड 7717 मेगावाट तक पहुंच गई, जो कि दिल्ली के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा रही.
इससे पहले 29 जून 2022 को दिल्ली में सबसे ज्यादा 7695 मेगावाट पीक पावर डिमांड रही थी. वहीं इसके बाद संभावना है कि दिल्ली के इतिहास में पहली बार इस बार पीक पावर डिमांड 8 हजार मेगावाट के पार हो जाएगी.
'लगातार चौथे दिन डिमांड 7 हजार मेगावाट के पार'
इससे पहले सोमवार को शाम 15:33 बजे दिल्ली की अधिकतम बिजली मांग 7572 मेगावाट तक पहुंची थी. जो मई में कल तक की सबसे ज्यादा थी. वहीं आज चौथे दिन लगातार दिल्ली की अधिकतम बिजली मांग 7000 मेगावाट के पार पहुंच गई.
वहीं पिछले साल मई में उच्चतम बिजली की डिमांड 6916 मेगावाट और 2022 के मई में 7070 थी. आज से पहले दिल्ली की अब तक सबसे ज्यादा बिजली की मांग 29 जून, 2022 को 7695 मेगावाट दर्ज की गई थी.
'बिजली की डिमांड को कर रहे पूरा'
वहीं डिस्कॉम के अधिकारी ने ये दावा किया कि बीआरपीएल और बीवाईपीएल ने अपने-अपने क्षेत्रों में सबसे ज्यादा बिजली की डिमांड को सफलतापूर्वक पूरा किया है.
भीषण गर्मी के बीच बढ़ी बिजली की खपत
बता दें कि दिल्ली में भीषण गर्मी का दौर जारी है और इस बढ़ती गर्मी के बीच दिल्ली में बिजली की खपत और बढ़ गई है. कूलर-पंखे के साथ एसी फ्रिज के इस्तेमाल से बिजली की डिमांड में इजाफा हुआ है. वहीं दिल्लीवासियों को फिलहाल इस गर्मी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. माना जा रहा है कि दिल्ली में बिजली की मांग और बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























