दिल्ली में ड्रग रैकेट का पर्दाफाश, क्राइम ब्रांच ने 50 लाख की हेरोइन के साथ कुख्यात तस्कर को दबोचा
Delhi News: दिल्ली पुलिस ने 50 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर सूरज राजा उर्फ ठाकुर को गिरफ्तार किया है. आरोपी बेरोजगारी की आड़ में युवाओं को नशे की लत लगा रहा था.

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड को बड़ी सफलता मिली है. दिल्ली की सड़कों पर 'मौत' बांट रहे ड्रग सिंडिकेट को करारा झटका दिया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक हाई-प्रोफाइल ऑपरेशन में 50 लाख से अधिक की हेरोइन के साथ कुख्यात तस्कर को गिरफ्तार किया है. राजधानी में फैल रहे नशे के जाल की परतें उधेड़ दी हैं.
लिस ने जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है, उसका नाम सूरज उर्फ राजा उर्फ ठाकुर है. उम्र 40 साल, लेकिन आपराधिक दुनिया में इसने गहरा नाम कमा लिया था. पुलिस रिकॉर्ड्स के मुताबिक, सूरज पर पहले से लूट और झपटमारी जैसे पांच गंभीर मामले दर्ज हैं. बेरोजगारी की आड़ में वह युवाओं को नशे की लत में धकेलने का काम करता था.
यह गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, जिसमें पुलिस ने न केवल एक बड़े तस्कर को पकड़ा, बल्कि शहर के विभिन्न हिस्सों में हो रही आपराधिक गतिविधियों का भी खुलासा किया और समाज में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को मजबूत किया.
ऐसे अंजाम दिया पूरा ऑपरेशन
ऑपरेशन की शुरुआत 4 अप्रैल को हुई, जब पुलिस ने कबीर नगर इलाके से इमरान उर्फ चड्डी को रंगे हाथों पकड़ा. वह एक हुंडई वेन्यू कार में 315 ग्राम हेरोइन लेकर सप्लाई करने निकला था. पूछताछ में इमरान ने सूरज का नाम उगला. फिर शुरू हुआ. एक जबरदस्त ट्रैकिंग ऑपरेशन. पुलिस की Anti Narcotics Tast Force (ANTF) टीम ने सूरज की गतिविधियों पर नज़र रखनी शुरू की और आखिरकार 21 अप्रैल को शास्त्री पार्क फ्लाईओवर के पास उसे धर दबोचा गया, जब वह 97 ग्राम हेरोइन की डिलीवरी करने जा रहा था.
पुलिस सूत्रों की मानें तो सूरज सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि राजधानी में फैले ड्रग नेटवर्क की एक बड़ी कड़ी है. अब पुलिस इस नेटवर्क के बाकी सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही है. इस मामले की जांच के बाद कई और बड़े नाम सामने आने की संभावना है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























