MCD उपचुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, 2 बार के पूर्व विधायक राजेश गुप्ता BJP में शामिल
MCD By Poll: दिल्ली नगर निगम उपचुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी को एक बहुत बड़ा झटका लगा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और दो बार के विधायक रह चुके राजेश गुप्ता आप छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गये हैं.

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) उपचुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका लगा है. आप के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक राजेश गुप्ता शनिवार (29 नवंबर) को बीजेपी में शामिल हो गए. इस घटनाक्रम पर ‘आप’ की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.
पार्टी में उच्च पदों पर रह चुके हैं राजेश गुप्ता
दो बार ‘आप’ विधायक रहे गुप्ता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पार्टी की कर्नाटक इकाई के प्रभारी भी थे. वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हुए. बीजेपी की दिल्ली इकाई द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि सचदेवा ने गुप्ता का बीजेपी में स्वागत किया. सचदेवा ने कहा कि आप नेता अब दिल्ली में उन कमियों और समस्याओं को गिना रहे हैं जो उनकी पार्टी के 12 साल के शासन के दौरान पैदा हुई थीं और फिर भी वे बीजेपी की आठ महीने पुरानी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं.
पार्टी छोड़ते समय हुए भावुक
राजेश गुप्ता ने आरोप लगाया कि आप और उसके नेता अरविंद केजरीवाल के 'पतन' के पीछे 'सबसे बड़ा कारण' कार्यकर्ताओं के साथ 'इस्तेमाल करो और फेंको' वाला व्यवहार था. वहीं बीजेपी में शामिल होते समय, राजेश गुप्ता आप में अपने योगदान, इसके बदले में मिले उपहास और आप नेता अरविंद केजरीवाल के व्यवहार को याद करते हुए भावुक हो गए. उनकी आंखों में आंसू भी आ गए.
राजेश गुप्ता ने कहा कि जब आप का गठन हुआ था, तो कई जाने-माने लोगों ने खुशी-खुशी अरविंद केजरीवाल का साथ दिया था, लेकिन उन्होंने 'सभी को धोखा दिया' और एक-एक करके, उन सभी ने उन्हें छोड़ दिया. उन्होंने कहा, 'आज, दुर्भाग्य से, मैं भी उस सूची में शामिल हो गया हूं.'
उन्होंने दावा किया कि अशोक विहार वार्ड में आप ने उपचुनाव के लिए एक ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया है, जिसे पार्टी ने ही नोटिस जारी किया है. उन्होंने कहा, "मेरी सालों की ईमानदारी, सच्चाई और निष्ठा के बावजूद, जब मैंने चिंता जतायी, तो पार्टी प्रमुख मुझसे बात करने को भी तैयार नहीं थे. यह हालत तब है जब पार्टी ना तो दिल्ली में और ना ही एमसीडी में सत्ता में है." गुप्ता ने दावा किया कि कार्यकर्ताओं के साथ 'इस्तेमाल करो और फेंको' जैसा बर्ताव करना अरविंद केजरीवाल और आप के पतन का सबसे बड़ा कारण है.
वीरेंद्र सचदेवा ने क्या कहा?
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि राजेश गुप्ता ने एक जिम्मेदार विधायक के तौर पर अपनी एक अलग पहचान बनायी थी, लेकिन अरविंद केजरीवाल उस पहचान की कद्र नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव हारने के बाद जिस तरह से केजरीवाल दिल्ली से गायब हैं और जिन हालात में वह गए, उसकी गहरी जांच होनी चाहिए. सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पूरी तरह से गायब हैं, आप नेता आतिशी और गोपाल राय दिल्ली में सिर्फ ‘‘स्पेशल अपीयरेंस’’ दे रहे हैं. उनका इशारा दिल्ली नगर निगम उपचुनाव के लिए प्रचार की ओर था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















