Delhi Fire: दिल्ली के शाहदरा में ई-रिक्शा चार्ज करते समय इमारत में लगी आग, 2 बच्चे समेत 6 झुलसे
Delhi Fire News: दिल्ली पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर बताया है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

Delhi Fire News Today: दिल्ली के शाहदरा में एक इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर ई-रिक्शा चार्ज करते समय आग लगने के बाद 2 बच्चों समेत 6 लोगों को दम घुटने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के समय परिवार के सभी सदस्य बगल के कमरे में सो रहे थे. 30 वर्षीय सनी 5 से 10 प्रतिशत झुलस गया.
दिल्ली पुलिस के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है. आग की घटना में झुलसे लोगों को इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटना में झुलसे लोगों में एक व्यक्ति 30 वर्षीय सनी है. घटना के समय जहां पर ई-रिक्शा को चार्जिंग पर लगाया गया था, वहीं पर परिवार के लोग सोए हुए थे. परिवार के सभी सदस्यों के सोने की वजह से शॉर्ट सर्किट से लगी आग का समय रहते पता नहीं चला और इस हादसे में छह लोग झुलए गए.
दिल्ली पुलिस ने बताया कि थाना फर्श बाजार में आग लगने की जानकारी 18 मई को पीसीआर कॉल के जरिए 3.50 बजे मिली थी. सूचना मिलने के तत्काल बाद एएसआई सतेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे. एएसआई के अनुसार आग लगने की घटना भीम गली विश्वास नगर शाहदरा की है.
दो की हालत गंभीर
घटना के समय बगल के कमरे में सभी लोग सो रहे थे. धुएं के कारण सभी लोग बेहोश हो गए. इस हादसे में 32 साल की ज्योति पत्नी सनी, ज्योति पत्नी दिनेश, नैना पत्नी सुखाली, सनी पुत्र जगफूल नारायण और छह से सात साल के दो बच्चे शामिल हैं. हादसे में केवल सनी 5 से 10 प्रतिशत झुलसा है. अन्य को कोई बाहरी चोट नहीं आई है. सभी को जीटीबी अस्पताल भर्ती कराया गया. सभी का गुरु तेग बहादुर अस्पताल में उपचार चल रहा है.
जीटीवी अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक ज्योति पत्नी सनी और ज्योति पत्नी दिनेश की हालत गंभीर हैं. थाना पुलिस ने मामला दर्ज जांच में जुटी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















