दिल्ली के लोगों को लगने वाला है जोर का झटका, महंगी होगी बिजली! कितना बढ़ेगा रेट? मंत्री आशीष सूद ने बताया
Delhi Electricity Rate: दिल्ली में बिजली दरों में बढ़ोतरी की संभावना पर आशीष सूद ने कहा कि पिछली सरकार के छोड़े गए 27 हजार करोड़ रुपये के कर्ज के कारण दाम बढ़ सकते हैं. सरकार DERC के संपर्क में है.

Delhi Electricity Rate News: दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र आज (24 मार्च) से शुरू हो गया है. ये सत्र 5 दिन का होगा, जिसमें कल (25 मार्च) को नई सरकार की ओर से बजट पेश किया जाएगा. वहीं आज सत्र में बिजली दरों में संभावित बढ़ोतरी को लेकर चर्चा हुई. आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक इमरान हुसैन ने सदन में सवाल किया कि आने वाले समय में दिल्ली में बिजली के दाम कितने बढ़ सकते हैं. इस पर सरकार की ओर से मंत्री आशीष सूद ने जवाब दिया है.
मंत्री आशीष सूद ने कहा कि पिछली सरकार ने दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (DERC) के माध्यम से 27 हजार करोड़ रुपये की रेगुलेटरी एस्टेस (Regulatory Estes) का कर्ज डिस्कॉम (DISCOM) कंपनियों पर छोड़ दिया था. उन्होंने कहा कि इस कर्ज की वसूली के लिए कंपनियां बिजली के दाम बढ़ाने के लिए अधिकृत हैं.
पिछली सरकार की गलती के कारण बढ़ सकते हैं दर- सूद
सूद ने आगे कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में ही दिल्ली हाईकोर्ट ने DERC को टैरिफ ऑर्डर लाने के निर्देश दिए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकार जनता के हितों की रक्षा करने में असफल रही और अब मौजूदा हालातों के कारण बिजली दरों में बढ़ोतरी हो सकती है.
उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग चाहते हैं कि बिजली के दाम बढ़ें ताकि उन्हें राजनीतिक रोटियां सेंकने का मौका मिल सके. हालांकि, उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार इस मुद्दे को लेकर काफी सतर्क है और DERC के साथ लगातार संपर्क में है. उन्होंने कहा कि सरकार टैरिफ ऑर्डर पर निगरानी रख रही है ताकि जनता को ज्यादा बोझ न उठाना पड़े.
बिजली की बढ़ती कीमतों को लेकर दिल्ली के लोगों में चिंता बनी हुई है. यह तो अब आने वाले समय में DERC के टैरिफ ऑर्डर से ही साफ हो पाएगा कि बिजली दरों में कितनी बढ़ोतरी होगी.

