Delhi Corona Update: दिल्ली में रविवार को मिले 484 नए कोरोना मामले, तीन मरीजों की हुई मौत
दिल्ली में कोरोना की रफ्तार कम हो रही है रविवार को कोरोना के 484 नए मामले सामने आए है जबकि तीन मरीजों की मौत हो गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में संक्रमण दर 0.95 प्रतिशत हो गई है.

Delhi Covid-19 Update: दिल्ली (Delhi) में रविवार को कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण के 484 नए मामले सामने आए और तीन मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही संक्रमण की दर 0.95 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 2,086 है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है.
संक्रमण दर में आ रही है कमी
राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के अब तक 18,59,634 मामले सामने आ चुके हैं और महामारी से 26,122 मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार एक दिन पहले 50,759 नमूनों की जांच की गई थी. दिल्ली में शनिवार को संक्रमण के 440 मामले सामने आए थे, दो मरीजों की मौत हुई थी और संक्रमण की दर 0.83 प्रतिशत दर्ज की गई थी. दिल्ली में 13 जनवरी को संक्रमण के 28,867 मामले सामने आए थे जिसके बाद से दैनिक मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. इसके साथ ही पिछले दो सप्ताह में, घर पर पृथक-वास में रहने वालों की संख्या में भी कमी सामने आई है.
93 हजार किशोरो को लगाया गया है टीका
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की इस सप्ताह की शुरुआत में हुई बैठक में पेश किए गए आंकड़ों के अनुसार 24 फरवरी तक इस आयु वर्ग के 54 प्रतिशत लोगों को टीके की दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है. आंकडों के अनुसार इस आयु वर्ग में टीकाकरण दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम जिले में सबसे अधिक रहा है, जिसमें 1,22,717 किशोरों ने पहली खुराक प्राप्त की है, इसके बाद उत्तर-पश्चिम में 1,17,560 और पश्चिम में 93,251 किशोरों को टीके की खुराक दी गयी.
यह भी पढ़ें-
Source: IOCL























