Udit Raj: 'बीजेपी ने धर्म का...', सुवेंदु अधिकारी के सवाल पर उदित राज का पलटवार
Udit Raj News: दिल्ली कांग्रेस नेता उदित राज के मुताबिक BJP नेताओं को सवाल पूछने का नैतिक अधिकार नहीं है. योगी आदित्यनाथ और अन्य बीजेपी नेता बिना हिंदू-मुसलमान का जिक्र किए भाषण नहीं दे सकते.

Udit Raj On Suvendu Adhikari: दिल्ली कांग्रेस नेता उदित राज ने एबीपी न्यूज से बातचीत में बीजेपी पर धर्म के बाजारीकरण करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और उसके नेता सिर्फ धार्मिक भावनाओं को भड़काकर वोट लेने का धंधा कर रहे हैं. यह प्रतिक्रिया उन्होंने बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी के उस बयान पर दी, जिसमें उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर धर्म को लेकर विवादित टिप्पणी करने का आरोप लगाया था.
पश्चिम बंगाल बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी के सवाल पर पलटवार करते हुए उदित राज ने कहा, “बीजेपी ने धर्म का बाजारीकरण किया है. यह धर्म नहीं बल्कि वोट लेने का धंधा है. बिना वजह हिंदू धर्म को बदनाम किया जा रहा है. बीजेपी का जन्म 1980 और आरएसएस का जन्म 1925 में हुआ. क्या इसके पहले सनातन और हिंदू धर्म नहीं था? बीजेपी सनातन की ठेकेदार क्यों बन रही है?”
BJP को सवाल पूछने का नैतिक अधिकार नहीं
उदित राज ने आगे कहा, “सवाल पूछने का नैतिक अधिकार बीजेपी को नहीं है. योगी आदित्यनाथ या अन्य बीजेपी नेता बिना हिंदू-मुसलमान का जिक्र किए कोई भाषण नहीं दे सकते. पहले अपने गिरेबान में झांकें. बीजेपी को सिर्फ हिंदू-मुसलमान के नाम पर राजनीति करनी है.”
सुवेंद्र अधिकारी ने क्या कहा था?
सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी का एक वीडियो शेयर कर लिखा था, “हम गंदा धर्म को नहीं मानते हैं.” इस पर सवाल उठाते हुए अधिकारी ने पूछा कि कौन सा धर्म गंदा है, ममता बनर्जी?” सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी से सवाल किया कि क्या यह कोई धार्मिक आयोजन था या राजनीतिक कार्यक्रम? उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी जानबूझ कर दो समुदायों के बीच नफरत फैला रही हैं.
पश्चिमी बंगाल भारतीय जनता पार्टी के नेता सुवेंदु अधिकारी ने आगे कहा, “ममता बनर्जी ही धर्म को हथियार बना रही हैं, और इसका असर जल्द ही उन पर उल्टा पड़ेगा.”
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























