CM आतिशी की EC को चिट्ठी, यमुना में छोड़े जा रहे अमोनिया का स्तर सामान्य से 6 गुना ज्यादा
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली की सीएम आतिशी ने चुनाव आयुक्त से मांग की है कि पानी की सप्लाई को नुकसान पहुंचाने के लिए हरियाणा सरकार को यमुना में जहरीला पानी छोड़ने से रोकें.

Delhi Election 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर हरियाणा सरकार द्वारा दिल्ली के लिए यमुना में छोड़े जा रहे अमोनिया युक्त जहरीले पानी को लेकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है. उन्होंने पत्र में कहा है कि चुनाव आयोग हस्तक्षेप करते हुए हरियाणा सरकार को निर्देश दे कि वह या तो अमोनिया मुक्त शुद्ध कच्च पानी दिल्ली के लिए छोड़े या फिर अमोनिया के स्तर को कम करने के लिए अतिरिक्त पानी दे.
दिल्ली की मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में हरियाणा सरकार द्वारा दिल्ली के लिए यमुना में छोड़े जा रहे पानी में अमोनिया का स्तर सामान्य से 6 गुना ज्यादा है, जो व्यक्ति के लिए बेहद जहरीला है. इस पानी को साफ करके दिल्ली के लोगों को आपूर्ति करना संभव नहीं है. क्योंकि इससे उनकी जान को खतरा हो सकता है. सीएम आतिशी ने दिल्ली चुनाव में बाहरी हस्तक्षेप को रोकने मांग को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त से आज एक बैठक करने के लिए समय भी मांगा है.
'पानी की आपूर्ति को बाधित करने का किया जा रहा है प्रयास'
मंगलवार (28 जनवरी) को मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखे पत्र में सीएम आतिशी ने कहा है कि दिल्ली में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों को प्रभावित करने के प्रयास किया जा रहा है. मैंने 27 जनवरी 2025 को इस मामले का उजागर किया था कि हरियाणा सरकार द्वारा जानबूझकर दिल्ली के लोगों की पानी की आपूर्ति को बाधित करने का प्रयास किया जा रहा है. मैं इस मामले पर दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ द्वारा दिल्ली के मुख्य सचिव को 27 जनवरी 2025 को प्रस्तुत एक नोट भी साझा कर रही हूं.
'लगातार बढ़ रही है अमोनिया की मात्रा'
उन्होंने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ के नोट में यह साफ तौर पर बताया गया है कि दिल्ली जल बोर्ड के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स सिर्फ 1 पीपीएम तक अमोनिया को साफ कर सकते हैं. नोट में यह भी बताया गया है कि हरियाणा से दिल्ली आने वाली यमुना नदी के पानी में बिना उपचारित सीवेज और औद्योगिक कचरे के मिल जाने की वजह से अमोनिया की मात्रा लगातार बढ़ रही है. पिछले दो दिनों में अमोनिया का स्तर 7 पीपीएम तक पहुंच गया है, जो कि उपचार की सीमा से 700 फीसद अधिक है.
लगभग 34 लाख लोग हो रहे हैं प्रभावित
सीएम ने कहा कि हरियाणा से पानी में अमोनिया की जहरीली मात्रा के कारण दिल्ली के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स को पानी ठीक से साफ करने में मुश्किल हो रही है. इसके चलते दिल्ली में पानी की आपूर्ति में 15 से 20 फीसद की कमी आई है, यानी लगभग 34 लाख लोग प्रभावित हो रहे हैं. ये बात साफ है कि पानी में ज्यादा अमोनिया होने से सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है, जैसे कि गुर्दे की बीमारी, सांस लेने में तकलीफ, और लंबे समय तक शरीर के अंगों को नुकसान भी हो सकता है.
'एक तरह से वाटर टेररिज्म है'
CM आतिशी ने कहा है कि दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ का बयान यह साफ दर्शाता है कि बिना ट्रीट किए गंदे पानी और औद्योगिक कचरे को हरियाणा से बिना किसी रोक-टोक के नदी में छोड़ने की वजह से दिल्ली में जल आपूर्ति को संकट पैदा हो रहा है. यह कोई लापरवाही नहीं, बल्कि जानबूझकर पानी में अमोनिया जैसे हानिकारक रसायन मिलाना एक तरह से वाटर टेररिज्म है, जिसका उद्देश्य दिल्ली में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों पर असर डालना है.
सीएम आतिशी ने कहा है कि इसलिए, मैं पुनः आपसे निवेदन करती हूं कि इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप किया जाए ताकि या तो हरियाणा से दिल्ली में सिर्फ अमोनिया रहित शुद्ध कच्चा पानी छोड़ा जाए, या फिर अतिरिक्त शुद्ध कच्चा पानी छोड़ा जाए ताकि अमोनिया के स्तर को कम किया जा सके. साथ ही, मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि मुझे आज ही इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर मिलने का समय दिया जाए ताकि दिल्ली में चुनावों को किसी बाहरी ताकत से नुकसान न पहुंचे.
सीएम आतिशी ने एक्स पर कहा कि हरियाणा से दिल्ली में प्रवेश करने वाली यमुना नदी के पानी में अमोनिया का स्तर सामान्य से 6 गुना अधिक है. यह स्तर इंसान के शरीर के लिए बेहद जहरीला है. इस पानी को शुद्ध करके दिल्ली के लोगों को आपूर्ति करना संभव नहीं है, क्योंकि इससे उनकी जान को खतरा हो सकता है. मैंने एक बार फिर चुनाव आयोग को पत्र लिखा है, और उनसे अनुरोध किया है कि वे इस जहरीले पानी को दिल्ली में आने से रोकने के लिए हस्तक्षेप करें. साथ ही, मैंने तत्काल मीटिंग की मांग भी की है.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी बोले, 'मोदी से केजरीवाल कांप जाते हैं', AAP संयोजक ने कहा- 'बहादुरी पर ज्ञान ना ही दें तो...'
Source: IOCL






















