राहुल गांधी बोले, 'मोदी से केजरीवाल कांप जाते हैं', AAP संयोजक ने कहा- 'आप और आपका परिवार अभी तक...'
Arvind Kejriwal on Rahul Gandhi: दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में राहुल गांधी ने एक जनसभा के दौरान अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. इस पर केजरीवाल ने पलटवार किया.

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी में दिल्ली में पटपड़गंज की जनसभा में मंगलवार (28 जनवरी) को आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने आरोप कि केजरीवाल शराब घोटाले के सूत्रधार हैं और वो 'शीशमहल' में रहते हैं. अब इस पर अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया है.
बीजेपी और कांग्रेस में क्या समझौता हुआ?- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स पोस्ट में कहा, "लोग पूछ रहे हैं राहुल गांधी जी “राजमहल” पर चुप क्यों हैं? आज राहुल जी ने दिल्ली में पूरा बीजेपी वालों का भाषण दोहराया. जनता को बता दो कि बीजेपी और कांग्रेस में क्या समझौता हुआ है?"

राहुल गांधी ने अपने भाषण में आप के राष्ट्रीय संयोजक पर निशाना साधते आरोप लगाया कि वो अपने बारे में कह रहे हैं कि मैं ईमानदार हूं. अपने आप को सर्टिफिकेट दे रहे हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि जो बेईमान होता है, वही अपने आप को सर्टिफिकेट देता है.
'आप अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं हुए?'
राहुल गांधी ने कहा, "बाकी पार्टी वाले मोदी से डरते हैं या नहीं डरते हैं, मैं नहीं जानता लेकिन केजरीवाल जरूर कांप जाते हैं." इस पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मोदी जी तो शराब घटोले जैसा फ़र्ज़ी केस बनाकर भी लोगों को जेल में डाल देते हैं. आप और आपका परिवार नेशनल हेराल्ड जैसे ओपन एंड शट केस में अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं हुए? रॉबर्ट वाडरा को बीजेपी से क्लीन चिट कैसे मिल गई? डर और बहादुरी पर ज्ञान ना ही दें तो अच्छा है. देश जानता है कौन कायर है और कौन बहादुर."
मोदी जी तो शराब घटोले जैसा फ़र्ज़ी केस बनाकर भी लोगों को जेल में डाल देते हैं। आप और आपका परिवार नेशनल हेराल्ड जैसे ओपन एंड शट केस में अभी तक गिरफ्तार क्यो नहीं हुए? रॉबर्ट वाडरा को बीजेपी से क्लीन चिट कैसे मिल गई? डर और बहादुरी पर ज्ञान ना ही दें तो अच्छा है। देश जानता है कौन… https://t.co/leVJ3abx2L
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 28, 2025
बता दें कि दिल्ली की पटपड़गंज सीट से पिछली बार पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने चुनाव जीता था. लेकिन इस बार पार्टी ने उन्हें पटपड़गंज सीट की जगह जंगपुरा से टिकट दिया है. सिसोदिया की जगह आम आदमी पार्टी ने जाने माने शिक्षक अवध ओझा को मैदान में उतारा है. वहीं इस सीट से कांग्रेस ने अनील चौधरी को टिकट दिया है.
BJP नेता कपिल मिश्रा की सभा के पास ही अरविंद केजरीवाल की रैली, कहा- 'थोड़े भटक गए हैं, लेकिन...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























